बंगाल: शोले फिल्म का डायलॉग बोल मोदी पर भड़की ममता और विपक्ष से की ये अपील
बंगाल: शोले फिल्म का डायलॉग बोल मोदी पर भड़की ममता और विपक्ष से की ये अपीलSocial Media

बंगाल: शोले फिल्म का डायलॉग बोल मोदी पर भड़की ममता और विपक्ष से की ये अपील

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश के सभी विपक्षी मुख्यमंत्रियों और सीनियर नेताओं से केंद्र के 'तानाशाही रवैये' के खिलाफ बिना डरे आवाज बुलंद करने की अपील की।

पश्चिम बंगाल, भारत। केंद्र की मोदी सरकार और बंगाल की बनर्जी सरकार में तनातनी जारी है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर तंज कसा है।

निरंकुश सरकार के खिलाफ उठाएं आवाज :

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बार बॉलिवुड की मशहूर 'शोले' फिल्म के डायलॉग का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया है। दरअसल, CM ममता बनर्जी ने मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को लेकर जारी तनातनी के मसले पर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्‍होंंनेे निरंकुश सरकार के खिलाफ आवाज उठाएं, 'जो डरते हैं, वो मरते हैं'।

हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। बंगाल ने कभी हारना नहीं सीखा है। हम हमेशा सिर ऊंचा करके ही चलेंगे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

केंद्र सरकार पर लगाया यह आरोप :

साथ ही उन्‍होंने PM नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर संघीय व्यवस्था और ब्यूरोक्रेसी को तबाह करने की कोशिश का आरोप भी लगाया। CM ममता ने देश के सभी विपक्षी मुख्यमंत्रियों और सीनियर नेताओं से केंद्र के 'तानाशाही रवैये' के खिलाफ बिना डरे आवाज बुलंद करने की अपील करते हुए कहा- मैं विपक्षी मुख्यमंत्रियों और सीनियर नेताओं से एक साथ आकर आवाज उठाने की अपील करती हूं। केंद्र और राज्य के बीच हमेशा से ही एक लक्ष्मण रेखा रही है। जवाहरलाल नेहरू और बी.आर. आंबेडकर ने इस पर जोर दिया था। सरकारिया आयोग के बाद सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भी हरी झंडी मिली थी। सलाह-मशविरे की प्रक्रिया होती है।

इस दौरान CM ममता बनर्जी ने स्वामी विवेकानंद और गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के विचारों को रखते हुए ये भी कहा कि, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हिटलर, स्टालिन जैसे तानाशाहों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। केंद्र सरकार यह सब करके कोविड मैनेजमेंट, अर्थव्यवस्था, कृषि समस्या जैसे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com