सुल्तानपुर में बोले CM योगी
सुल्तानपुर में बोले CM योगीSocial Media

सुल्तानपुर में बोले CM योगी-विपक्ष के नेता 11 मार्च को विदेश भागने की तैयारी में

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज सुल्तानपुर पहुंचे हैं, यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला है।

सुल्तानपुर, भारत। उत्तर प्रदेश में चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। सभी राजनीतिक दलों की नजर बाकी बचे चरणों के चुनाव पर हैं। जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव के प्रचार में जुटी हुई है। ऐसे में आज शुक्रवार 25 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर (CM Yogi in Sultanpur) पहुंचे हैं। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पार्टियों पर जमकर हमला बोला है।

सीएम योगी ने कही यह बात:

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पार्टियों को लेकर कहा, "अब तक 4 चरणों में हुए मतदान के रुझान बताते हैं कि, विपक्ष के तमाम नेताओं ने अभी से विदेश भागने के लिए अपने टिकट 11 तारीख के लिए बुक करा दिए हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि, "इससे ज़्यादा परिवर्तन और क्या हो सकता है कि, जो लोग पहले जेब में तमंचा रखकर राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे, अब वे भी बजरंगबली का गदा लेकर घूम रहे हैं।"

बता दें कि, गोरखपुर-बस्ती मंडल में छठवें चरण के चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी ताकत लगाएंगे। वह शुक्रवार की देर शाम गोरखपुर जाएंगे, फिर गोरखनाथ मंदिर में रुककर ही चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाएंगे। वहीं योगी आदित्यनाथ कल 26 फरवरी से एक मार्च के बीच गोरखपुर-बस्ती मंडल में ताबड़तोड़ जनसभाएं व रोड शो करेंगे।

यूपी में पांचवे चरण के लिए मतदान 27 फरवरी को:

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 4 चरणों में मतदान हो चुका है और पांचवे चरण के लिए 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। पांचवे चरण के मतदान से पहले राजनीतिक दल मतदातओं को अपने पक्ष में करने के लिए जनसभा कर एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com