कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए CBI - ED के जरिए विपक्षी नेताओं को धमकाने का आरोप

Congress called BJP Washing Machine: अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन खेड़ा ने बीजेपी वॉशिंग मशीन को जादुई बताया।
Congress called BJP Washing Machine
Congress called BJP Washing MachineRaj Express
Author:
Shreya N
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स:

  • पवन खेड़ा ने बीजेपी वॉशिंग मशीन का डेमो दिया।

  • बीजेपी वॉशिंग मशीन में 10 साल पुराने के भी बेदाग हो जाते हैं।

  • सत्ता पक्ष के 20 नेताओं पर केस के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई।

Congress called BJP Washing Machine: कांग्रेस पार्टी की तरफ से आज बीजेपी की तुलना एक वॉशिंग मशीन से की गई। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने टेबल पर वॉशिंग मशीन प्रस्तुत की और उस मशीन को नाम दिया बीजेपी वॉशिंग मशीन। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि- “जो भी व्यक्ति भाजपा में शामिल होता है, उसके खिलाफ मामले खत्म कर दिए जाते हैं।" कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए CBI और ED के जरिए विपक्षी नेताओं को धमकाने का आरोप भी लगाया।

मशीन को बताया जादुई

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन खेड़ा ने बीजेपी वॉशिंग मशीन को जादुई बताया। इसमें उन्होंने एक टी शर्ट डाली, जिसमें एक्सटोर्शन, रेपिस्ट, स्कैम, मर्डर, और फ्रॉड लिखा हुआ था। पवन खेड़ा ने दिखाया कि बीजेपी वॉशिंग मशीन में डालने के बाद, ये टी-शर्ट से सारे दाग हट जाते हैं, और सिर्फ “बीजेपी मोदी वाह” लिखा होता है। इस डेमो के जरिए कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनके पास एक ऐसी वॉशिंग मशीन है, जिसमें 10 साल पुराने केस बी डालो तो आरोप बेदाग निकलते है। इस वॉशिंग मशीन की कीमत पवन खेड़ा ने 8,552 करोड़ रुपये बताई। इसके अलावा ‘मोदी वॉशिंग पावडर’ का भी जिक्र किया। उन्होंने एक पेपर जारी करके भाजपा पर CBI और ED के जरिए विपक्षी नेताओं को धमकाने का आरोप भी लगाया।

बीजेपी में शामिल होकर दोषमुक्त हुए नेताओं के नाम गिनाए

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा ने कई नेताओं का नाम भी लिया, जिन्हें भाजपा में जाने के बाद कई आरोपों से दोषमुक्त कर दिया गया। खेड़ा ने बताया कि विपक्ष के 51 नेताओं पर कोई ना कोई कार्रवाई हो रही है। भाजपा और उसकी करीबी पार्टियों के भी 20 नेताओं पर केस दर्ज है, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके अलावा, पवन खेड़ा ने उन नेताओं और उनपर लगे आरोपों का भी जिक्र किया, जो भाजपा में जाने के बाद बेदाग हो गए। इन नेताओं में असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार, नारायण राणे, अशोक चव्हाण, छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल का नाम शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com