राहुल गांधी के पब वाले वीडियो पर कांग्रेस ने दी सफाई
राहुल गांधी के पब वाले वीडियो पर कांग्रेस ने दी सफाईSocial Media

राहुल गांधी के पब वाले वीडियो पर कांग्रेस ने दी सफाई

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी के नेपाल के एक पब वाले वीडियो को लेकर लग रहे आरोपों पर रणदीप सुरजेवाला ने सफाई देते हुए यह बात कही है।

दिल्‍ली, भारत। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी इन दिनों नेपाल की यात्रा पर हैं। इस बीच नेपाल के एक पब का वीडियो सामने आया है, जिसमें राहुल गांधी एक लड़की के साथ नजर आ रहे है। इस दौरान भाजपा के एक नेता द्वारा ट्विटर हैंडल से वीडियो पोस्‍ट किया गया है।

अमित मालवीय ने डाला वीडियो :

दरअसल, बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने अपने ट्विटर हैंडल से नेपाल के एक पब का वीडियो डाला है, जिसमें यह दावा किया गया कि, वो किसी लड़की के साथ पार्टी कर रहे हैं।

राहुल गांधी के पब वाले वीडियो को लेकर भाजपा का कहना है कि, ''वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ जो लड़की दिख रही है वो चीन की।''

सुरजेवाला बोले- बिना बुलाए पाकिस्तान नहीं गए :

तो वहीं, पब वाले वीडियो के आरोपाे के बीच कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई भी दी है। इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला का भी रिएक्‍शन आया, जिसमें उन्‍होंने कहा है कि, ''राहुल गांधी पीएम मोदी की तरह बिना बुलाए पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ के यहां केक नहीं काटते, उसके बाद पठानकोट में क्या हुआ ये हम सभी जानते हैं. देश के कानून में परिवार-दोस्तों के साथ शादी समारोह में भाग लेना अपराध तो नहीं है। शादी में शामिल होना आजतक तो अपराध नहीं है...हो सकता है कि, कल से अपराध हो जाए क्योंकि संघ को गृहस्थ जीवन पसंद नहीं है। वो एक पत्रकार मित्र की शादी में शामिल होने गए हैं। ऐसा कहकर बीजेपी पत्रकारों का भी अपमान कर रही है।''

इतना ही नहीं, राहुल गांधी के वीडियो पर सफाई देने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा बीजेपी पर सवालों की झड़ी भी लगाई और कहा- बीजेपी असल मुद्दों के जवाब क्यों नहीं लेती? देश में कोयले की कमी से बिजली नहीं आ रही, रोजगार नहीं है, आपके एक मित्र सबसे अमीर आदमी बन गए। इन सभी मुद्दों पर जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com