कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का बयान
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का बयानSocial Media

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का बयान- अंदर बाहर वाला मुद्दा सिर्फ पंजाब तक नहीं है सीमित

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) द्वारा उत्तर प्रदेश, बिहार को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अब मनीष तिवारी (Manish Tiwari) ने रिएक्शन दिया है।

राज एक्सप्रेस। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) द्वारा उत्तर प्रदेश, बिहार को लेकर दिए गए विवादित बयान पर बवाल मच गया है। इस मामले पर अब कांग्रेस (Congress) नेता और सासंद मनीष तिवारी (Manish Tiwari) ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, "अंदर-बाहर वाला मुद्दा केवल पंजाब तक सीमित नहीं है।"

मनीष तिवारी ने कही यह बात:

सासंद मनीष तिवारी ने हाल ही में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा दिए गए उत्तर प्रदेश, बिहार को लेकर विवादित बयान पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने बात करते हुए लिखा है, "अंदर-बाहर वाला मुद्दा सिर्फ पंजाब तक सीमित नहीं है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब लोग किसी और प्रदेश में काम करने जाते हैं, तो वहां के मूल निवासी इस चीज को कभी-कभी ठीक से नहीं लेते... उन्होंने (पंजाब CM) स्पष्टीकरण दे दिया है, अब इसपर प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं।"

चरणजीत सिंह चन्नी ने यूपी-बिहार पर क्या कहा था:

बता दें कि, हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) का एक बयान सामने आया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि, ''यूपी, बिहार और दिल्ली के भइये पंजाब में राज करना चाहते हैं। उन्हें घुसने नहीं देना है।'' चन्नी मंच से जब यह बात कह रहे थे, उस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उनके साथ थीं। वो चन्नी के बयान पर तालियां बजा रही थीं।"

चन्नी के बयान बयान को लेकर बिहार में उनके खिलाफ केस दर्ज:

आपको बता दें कि, चरनजीत सिंह चन्नी के बयान को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है। चन्नी के खिलाफ ये मुकदमा मुजफ्फरपुर के ही सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने दर्ज कराया है। चन्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए हाशमी ने बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को धमकाने, अपमान करने और आहत करने का आरोप लगाया है। इस मामले में चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295,295 (क) 504, 511 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसे सीजेएम कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है। इस मामले की सुनवाई अब 24 फरवरी को होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com