दिल्ली दूर नहीं अब बिलासपुर से, हवाई सेवा की मिली अनुमति

केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से हवाई सेवा के जरिए जोडऩे की घोषणा की है।
दिल्ली दूर नहीं अब बिलासपुर से, हवाई सेवा की मिली अनुमति
दिल्ली दूर नहीं अब बिलासपुर से, हवाई सेवा की मिली अनुमतिSocial Media

राज एक्सप्रेस। केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से हवाई सेवा के जरिए जोडऩे की घोषणा की है वहीं प्रदेश की राजधानी रायपुर में कार्गो हब की सुविधा के विकास के लिए हवाई अड्डा प्राधिकरण अध्यक्ष को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। श्री पुरी ने गुरुवार को यहां निर्माण भवन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान यह घोषणा की। श्री बघेल ने रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर की दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता जैसे महानगरों से एयर कनेक्टिविटी की अनुमति देने का केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया, जिस पर श्री पुरी ने बिलासपुर से दिल्ली के लिए तत्काल एयर इंडिया की फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की। इसके साथ ही रायपुर में कार्गो हब की सुविधा के विकास का अनुरोध भी स्वीकार करते हुए उन्होंने अगले हफ्ते ही स्थल निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

श्री बघेल ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताया और अम्बिकापुर एयरपोर्ट से विमान सेवा प्रारंभ करने और जगदलपुर एयरपोर्ट से महानगरों हेतु विमान सेवा शुरू किए जाने के संबंध में भी चर्चा की, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है। इसी दौरान श्री बघेल बिलासपुर हवाई अड्डे को अपग्रेड करने तथा तीनो शहरों के लिए वायु सेवा को हरी झंडी देने का भी आभार व्यक्त किया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com