भारत-बंगलादेश सीमा पर 319 किलोमीटर में बाड़ लगाना संभव नहीं: नित्यानंद

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि भारत-बंगलादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 319 किलोमीटर की लम्बाई में नदियों और दुर्गम स्थानों के कारण बाड़ लगाना संभव नहीं है।
भारत-बंगलादेश सीमा पर 319 किलोमीटर में बाड़ लगाना संभव नहीं: नित्यानंद
भारत-बंगलादेश सीमा पर 319 किलोमीटर में बाड़ लगाना संभव नहीं: नित्यानंदSocial Media

राज एक्सप्रेस। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि भारत-बंगलादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 319 किलोमीटर की लम्बाई में नदियों और दुर्गम स्थानों के कारण बाड़ लगा पाना संभव नहीं है। श्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि नदियों और दुर्गम स्थान वाले क्षेत्रों में घुसपैठ की घटनाओं को रोकने के लिए संवेदनशील कैमरे लगाये गये हैं। इसके साथ ही सुरक्षाकर्मी नदियों में नाव के माध्यम से भी घुसपैठ की घटनाओं पर नजर रखते हैं। उन्होंने कहा कि 249 किलोमीटर क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण बाड़ लगा पाना संभव नहीं हो सका है। जमीन उपलब्ध होने पर बाड़ लगा दिया जायेगा।

श्री नित्यानंद राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भारत-बंगलादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण लगभग 60 किलोमीटर में बाड़ लगा पाना संभव नहीं हो सका है। इन स्थानों से घुसपैठ का प्रयास होते रहते हैं, जिसे सीमा सुरक्षा बल के जवान विफल करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से 2020 के दौरान कुल 2548 घुसपैठ की घटनाएं हुई। इस संबंध में 2014 प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की गई तथा 4189 लोगों को नामजद किया गया। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान घुसपैठिये को पकड़ते हैं और राज्य सरकार को सौंप देते हैं। राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई नहीं करती जिससे बहुत कम लोगों को सजा मिल पाती है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com