अगले विधानसभा चुनाव में लड़ाई कांग्रेस और टीआरएस के बीच होगी : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि तेलंगाना में अगले विधानसभा चुनाव में लड़ाई कांग्रेस और सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के बीच होगी।
अगले विधानसभा चुनाव में लड़ाई कांग्रेस और टीआरएस के बीच होगी : राहुल गांधी
अगले विधानसभा चुनाव में लड़ाई कांग्रेस और टीआरएस के बीच होगी : राहुल गांधीSocial Media

हैदराबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि तेलंगाना में अगले विधानसभा चुनाव में लड़ाई कांग्रेस और सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के बीच होगी। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गांधी भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री गांधी ने कहा कि टीआरएस सुप्रीमो के चंद्रशेखर राव के पीछे पुलिस और पैसा है, लेकिन जनता उनके साथ नहीं है।

उन्होंने पार्टी नेताओं से तेलंगाना को एक आदर्श राज्य में बदलने के लिए लडऩे की अपील की और कहा कि कांग्रेस एक निरंकुश सरकार नहीं बनाएगी, बल्कि लोगों के लिए काम करेगी।

कांग्रेस नेता ने कहा कि उम्मीदवारों को पार्टी टिकट योग्यता के आधार पर दिए जाएंगे। उन्हें पार्टी का टिकट नहीं दिया जाएगा जिन्होंने कोई काम नहीं किया, भले ही वे कितने ही वरिष्ठ क्यों न हो। गांधी भवन में बैठकर दिल्ली का चक्कर काटने वालों को भी टिकट नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने पार्टी के नेताओं से गांधी भवन से निकलकर गांवों में जाकर किसानों और लोगों के हित के लिए काम करने के लिए कहा।

पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मतभेदों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि परिवार में मतभेद का होना आम है, इसे चारदीवारी में ही सुलझा लेना चाहिए। उन्होंने पार्टी नेताओं से इसका जिक्र मीडिया के सामने नहीं करने को कहा। श्री गांधी ने कांग्रेस नेताओं से 'वारंगल घोषणा' का व्यापक स्तर पर प्रचार करने को कहा।

उन्होंने पार्टी के नेताओं से अगले एक महीने में हर एक गांव जाकर लोगों को 'वारंगल घोषणा' के बारे में विस्तृत जानकारी देने को कहा। उन्होंने कहा, ''यह सिर्फ पार्टी का एलान नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी की गारंटी भी है।'' इस दौरान उन्होंने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन न करने की बात को स्पष्ट कर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com