ममता बनर्जी की राजनीतिक छवी किम जोंग की तरह बन चुकी है: गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी की तुलना किम जोंग उन से करते हुए कहा-5 बंगाल की घटना ममता बनर्जी की तुष्टीकरण की जीती जागती विफलता का परिणाम है। उनको खुद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।
ममता बनर्जी की राजनीतिक छवी किम जोंग की तरह बन चुकी है: गिरिराज सिंह
ममता बनर्जी की राजनीतिक छवी किम जोंग की तरह बन चुकी है: गिरिराज सिंहSocial Media

दिल्‍ली, भारत। पश्चिम बंगाल के बीरभूम के रामपुरहाट हिंसा का मामला सुर्खियों में बना है और घटना पर रिएक्‍शन का दौर थम ही नहीं रहा है। एक के बाद एक नेता इस घटना पर अपना रिएक्‍शन देने हुए बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को निशाने पर लेते हुए तंज कस रहे हैं।

किम जोंग उन से की ममता बनर्जी की तुलना :

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन से की और कहा- बंगाल की घटना ममता बनर्जी की तुष्टीकरण की जीती जागती विफलता का परिणाम है। उनकी राजनीतिक छवी किम जोंग की तरह बन चुकी है कि, जो भी उनके ख़िलाफ़ बोलेगा उनको राज्य में रहने नहीं दिया जाएगा। उनको खुद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।

बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग :

बता दें कि, पश्चिम बंगाल के बीरभूम के रामपुरहाट हिंसा का मामले पर इतना अधिक बवाल मचा हुआ है कि, कोई नेता बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की, तो कोई नेता बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के इस्‍तीफे की मांग कर रही है।

ममता बनर्जी की राजनीतिक छवी किम जोंग की तरह बन चुकी है: गिरिराज सिंह
बीरभूम घटना पर रूपा गांगुली हुईं भावुक और बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की

तो वहीं, आज इस घटना की सुनवाई कलकत्ता उच्च न्यायालय ने हुई, जिसमें कोर्ट ने घटना की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिए है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सुनवाई के दौरान कहा कि, "सबूतों को देखते हुए राज्य की पुलिस इस मामले की जांच नहीं करेगी। हाईकोर्च ने इस मामले को लेकर सीबीआई को जांच के आदेश सौंप दिया है और इसकी फाइनल रिपोर्ट 7 अप्रैल को देनी है।"

गौरतलब है कि, बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता भादु शेख की हत्या के बाद जमकर हिंसा भड़की थी। आक्रोशित भीड़ ने 8 लोगों को उनके घरों में जिंदा जला कर मौत के घाट उतार दिया था। इस दर्दनाक घटना के बाद से ही पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में राजनीतिक बवाल खड़ा हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com