यूक्रेन-रूस मुद्दे पर हरीश रावत का सवाल
यूक्रेन-रूस मुद्दे पर हरीश रावत का सवाल Syed Dabeer Hussain - RE

यूक्रेन-रूस मुद्दे पर हरीश रावत का सवाल- प्रधानमंत्री के पास कौन सा आर्थिक एजेंडा है

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने यूक्रेन और रूस के मुद्दे को लेकर बयान देते हुए कहा है, हम केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह दो बातें स्पष्ट करनी होंगी...

दिल्‍ली, भारत। यूक्रेन और रूस सीमा पर शुरू हुआ विवाद अब युद्ध का रूप ले चुका है। दोनों देशों के बीच बने इन हालातों ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। यूक्रेन-रूस के युद्ध के कारण भारत समेत दुनिया भर के शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में आज शुक्रवार को यूक्रेन-रूस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का बयान सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए इन दो बातें स्पष्ट करने की बात कही है।

हम केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं :

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अपने बयान में यह कहा है कि, ''यूक्रेन और रूस के मामले पर हम केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो बातें स्पष्ट करनी होगी।''

  1. पहली बात कि अब तक हमारे लोगों को यूक्रेन से बाहर निकालने की व्यवस्था क्यों नहीं की गई?

  2. दूसरा हमारे आर्थिक हित रूस और यूक्रेन दोनों देशों से बहुत जुड़े हुए हैं। ऐसे में उसका प्रभाव हमारी अर्थव्यवस्था पर पड़ने जा रहा है उसके लिए प्रधानमंत्री के पास कौन सा आर्थिक एजेंडा है?

बता दें कि, ग्लोबलाइजेशन के समय अगर एक देश में कुछ अनहोनी या घटना होती है तो, उसका असर किसी भी देश के शेयर बाजार पर सबसे पहले नजर आना शुरू हो जाता है। रूस जैसे बड़े देश के संदर्भ में यह हमको ज़्यादा देखने को मिला। पश्चिम देशों ने रूस पर कई तरह के आर्थिक और व्यवसायिक प्रतिबंध लगा दिए, जिसके बाद से दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली। तो वहीं, रूस द्वारा युद्ध की घोषणा के बाद मार्केट के खुलते से ही भारत के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली।

दरअसल, यूक्रेन और रूस इन दो देशों के बीच जंग इस कदर छिड़ी हुई है कि, यहां पर एक के बाद एक हमले हो रहे हैं, जिसके चलते यूक्रेन के शहरों से रह रहकर धमाकों की आवाज सुनी जा रही है। सबसे पहले रूस की ओर सेे अपने पड़ोसी देश यूक्रेन पर मिसाइलें दाग कर हमला किया गया, जिसका यूक्रेन भी जवाब दे रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com