INDIA गठबंधन की सरकार बनी तो देश में होंगे पांच प्रधानमंत्री - PM Modi का दावा

PM Modi : INDIA गठबंधन के नेता के नाम को लेकर सवाल उठ रहे हैं लेकिन अब तक कोई चेहरा सामने नहीं आया है।
INDIA गठबंधन की सरकार बनी तो देश में होंगे पांच प्रधानमंत्री - PM मोदी का दावा
INDIA गठबंधन की सरकार बनी तो देश में होंगे पांच प्रधानमंत्री - PM मोदी का दावाRaj Express

हाइलाइट्स :

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर किया तंज।

  • हरदा की चुनावी रैली में पीएम का बड़ा दावा।

PM Modi : दिल्ली। INDIA गठबंधन की सरकार बनी तो देश में पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनेंगे। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के हरदा में चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कही है। पीएम मोदी ने रैली में मीडिया रिपोट्स का हवाला देते हुए कहा कि, INDIA गठबंधन की सरकार बनने पर कौन पीएम होगा इसके लिए फॉर्मूला बनाया जा रहा है। पिछले कई दिनों से INDIA गठबंधन के नेता के नाम को लेकर सवाल उठ रहे हैं लेकिन अब तक कोई चेहरा सामने नहीं आया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा 2024 का चुनाव प्रधानमंत्री के चेहरे पर लड़ रही है।

हरदा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ रिपोर्ट्स में सामने आया है कि, INDIA गठबंधन में किसे नेता बनाया जाए इसकी चर्चा चल रही है। इन लोगों (विपक्ष) में से को इतना बड़ा देश किसे दिया जाए इसे लेकर कोई जानकारी ही नहीं है। क्या हम अँधेरे में तीर चला सकते हैं? भाजपा ने मोदी को उम्मीदवार चुना लेकिन INDIA गठबंधन का क्या?

One Year One PM :

INDIA गठबंधन के पीएम फेस का नाम सामने नहीं आने पर पीएम मोदी ने कहा, मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है। इन्होने फॉर्मूला बनाया है। ये लोग वन ईयर वन पीएम (One Year One PM) का प्लान बना रहे हैं। एक साल में एक प्रधानमंत्री...ऐसे में देश का क्या होगा? ये लोग पीएम की कुर्सी का भी ऑक्शन कर रहे हैं। पीएम की कुर्सी पर जो नेता बैठेगा उसके नीचे 4 लोग कुर्सी के पल्ले पकड़ कर बैठेंगे। ये मुंगेरी लाल के हसीन सपने नहीं बल्कि देश की जनता के सपनों को चूर - चूर करने वाला सपना है। सोशल मीडिया पर मजाक में जो बात कही जाती है ये INDIA गठबंधन के लोग उसे सीरियसली लेने लगे हैं।

INDIA गठबंधन का नेता :

लोकसभा चुनाव 2024 में INDIA गठबंधन किस नेता के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी यह अब तक तय नहीं है। INDIA गठबंधन में शामिल कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने किसी नेता के नाम पर मुहर नहीं लगाई है। INDIA गठबंधन के बनने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम नेता के रूप में आगे किया था लेकिन पीएम उम्मीदवारी को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com