सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा नेता कांग्रेस पर हमलावर
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा नेता कांग्रेस पर हमलावर Social Meda

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा नेता कांग्रेस पर हमलावर, की यह तीखी टिप्‍पणीयां

मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो चुकी हैै और आज जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए दिए यह बयान...

दिल्ली, भारत। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से तीसरे राउंड की पूछताछ आज बुधवार को कर रही है, जिसके के लिए सोनिया गांधी अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ED कार्यालय में है, यहां उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके खिलाफ आज भी कांग्रेस विरोध में प्रदर्शन में कर रहे है, इस बीच आज मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद भाजपा नेता कांग्रेस पर हमलावर हो चुके हैै।

ये परिवार अपने आपको देश और कानून से ऊपर समझता है :

दरअसल, कोर्ट के फैसले के बाद BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान सामने आया, जिसमें उन्‍होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा- कांग्रेस जो विषय उठा रहे हैं वह न ही देश के लिए है और न ही पार्टी के लिए बल्कि ये परिवार को बचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है उस घोटाले के बारे में एजेंसी को जवाब देना ये उनकी आवश्यकता है यही उन्हें करना चाहिए। लेकिन ये परिवार अपने आपको देश और कानून से ऊपर समझता है इसलिए इनसे कोई जवाब मांगे तो इन्हें ये पसंद नहीं है और सुप्रीम कोर्ट ने पीएमएलए और ईडी के अधिकार क्षेत्र को बरकरार रखा है। कानून अपना काम कर रहा है। कांग्रेस को नियम के अनुसार चलना चाहिए।

चोरी भी और सीनाजोरी भी ये कांग्रेस से सीखनी चाहिए :

तो वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा- चोरी भी और सीनाजोरी भी ये कांग्रेस से सीखनी चाहिए। भ्रष्टाचार भी और बवाल भी, आखिरकार डर किस बात का? अगर भ्रष्टाचार किया है तो जांच एजेंसियों का सामना भी करें। कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के पास कोई काम नहीं बचा है। उनके राज्यों में एक बाद एक हत्याएं, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है। वे वहा लोगों के भलाई के काम देखने के बजाय कानून व्यवस्था को बनाने का बजाय दिल्ली में आकर डेरा जमाए हैं। ये कांग्रेस का डर साफ दिखाता है कि घोटाले परिवार और पार्टी ने किए हैं।

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट की और से आज की गई सुनवाई में पीएमएलए एक्ट के प्रावधानों को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही ईडी के सभी अधिकारों को भी बरकरार रखा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com