बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक
बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक Raj Express

बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक पर नेताओं की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्‍या-क्‍या कहा...

बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में विपक्ष भाजपा से मुकाबला कर 2024 की दिशा बदलने का प्‍लान बना रही है, बैठक को लेकर इन नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी...

हाईलाइट्स :

  • बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की महाबैठक 

  • लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव का एजेंडा तय करेगी विपक्ष

  • बैठक शुरू होने से पहले नेताओं के आए बयान

  • संजय राउत ने बताया बैठक में किन मुद्दों पर होगी चर्चा

कर्नाटक, भारत। अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए देश की विपक्ष पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) से मुकाबला कर 2024 की दिशा बदलने के लिए अपनी रणनीति बनाने की तैयारी में जुटे हुए है, जिसके चलते आज सोमवार से कर्नाटक के बेंगलुरु में दो दिवसीय संयुक्त विपक्ष की बैठक हो रही है, जिसमें विपक्ष पार्टी के कई नेता शामिल होंगे। तो वहीं, संयुक्त विपक्ष की बैठक शुरू होने से पहले नेताओं की प्रतिक्रिया आई है।

बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा :

बेंगलुरु में दो दिवसीय संयुक्त विपक्ष की बैठक पर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता एवं सांसद संजय राउत ने अपने बयान में कहा- यह बैठक विपक्ष की बैठक नहीं बल्कि इस देश में जो तानाशाही चल रही है, उसके खिलाफ जो लोग देश को आगे लेकर जाना चाहते हैं ऐसे प्रमुख राजनीतिक दलों की बैठक है। बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा, जो फ्रंट बनेगा उसका नाम क्या होगा उस पर चर्चा होगी। पवार साहब आज नहीं आएंगे लेकिन कल सुबह वे बैठक में शामिल होंगे।

देश के कल को बनाने के क्रम में विपक्षी पार्टी का एक और कदम :

देश की सभी विपक्षी पार्टी आज एक साथ एक नई शुरुआत के लिए एक मंच पर इकट्ठा हुई है। यह देश के कल को बनाने के क्रम में एक और कदम है। मैं और कर्नाटक के मुख्यमंत्री इस बैठक की मेजबानी करेंगे। आप सबका यहां आने के लिए बेहद शुक्रिया।

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिव कुमार

तो वहीं, बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक शुरू होने से पहले कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने कहा- सभी एक निश्चित विचारधारा के साथ एक साथ आए हैं और हम भारत और संविधान के विचार को संरक्षित करने के लिए एक साथ आए हैं। अगर बीजेपी को हमारी एकता से दिक्कत है तो इसका मतलब है कि उन्हें डर है कि वे सत्ता से बाहर हो जाएंगे। आप देख सकते हैं कि बीजेपी और पीएम मोदी का जादू कैसे कम हो रहा है। उनकी नीतियां भारत को नुकसान पहुंचा रही हैं।

इस बैठक से 2024 की दिशा बदलेगी।

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव

विपक्षी पार्टियों की दूसरी बैठक है। 23 जून को हमने पहली बैठक पटना में की थी यह दूसरी बैठक उसी की आगे कड़ी है। बैठक में 26 राजनीतिक पार्टी शामिल होंगी। कल 11 बजे बैठक शुरू होगी। उससे पहले आज रात में विपक्षी पार्टियों के लिए एक साथ डिनर का आयोजन है।

कांग्रेस सांसद और कांग्रेस महासचिव-संगठन केसी वेणुगोपाल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com