BJP नेता लॉकेट चटर्जी
BJP नेता लॉकेट चटर्जीPriyanka Sahu -RE

बंगाल में न गणतंत्र न कानून व्यवस्था, स्पीकर खुद बोल रहे विधायकों को मारो: चटर्जी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामे को लेकर BJP नेता लॉकेट चटर्जी ने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा- इनका हिटलर का शासन चल रहा है। ममता बनर्जी हमसे डरती हैं, इसलिए वह हमारे विधायकों को पिटवा रही हैं।

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में इन दिनों बीरभूम की हिंसक घटना का आतंक अभी तक जारी है। इस बीच अब आज इस घटना को लेकर आज विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सदस्यों के बीच जमकर झड़प हो गई, इसके बाद अब पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामे को लेकर रिएक्‍शन का दौर शुरू हो गया है।

हिटलर का शासन चल रहा है, ममता बनर्जी हमसे डरती हैं :

दरअसल, हाल ही BJP नेता लॉकेट चटर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्‍होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामे को लेकर अपना रिएक्‍शन दिया और राज्‍य की ममता बनर्जी सरकार पर कटाक्ष किया है। BJP नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा- पश्चिम बंगाल में स्पीकर खुद बोल रहे हैं कि BJP के विधायकों को मारो। पश्चिम बंगाल में न ही गणतंत्र है और न ही क़ानून व्यवस्था। इनका हिटलर का शासन चल रहा है। ममता बनर्जी हमसे डरती हैं, इसलिए वह हमारे विधायकों को पिटवा रही हैं।

हंगामे के आरोप में भाजपा के 5 सदस्य निलंबित :

बता दें कि, बीरभूम की हिंसा की घटना को लेकर विपक्ष राज्‍य सरकार की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इस दौरान पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज जब सदन की कार्रवाई प्रारंभ हुई, इसके कुछ देर बाद ही हंगामा होने लगा। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के बीच सभापति के आसन के सामने धक्का-मुक्की शुरू हो गयी थी। विपक्षी भाजपा के सदस्य सदन के बीचोबीच आकर राज्य में कानून-व्यवस्था की बदहाली के खिलाफ नारेबाजी करने लगे थे और उन्होंने बीरभूम की हिंसा की घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की भी मांग को लेकर नारेबाजी की। उसके जवाब में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कुछ सदस्य भी सदन के बीचोबीच आ गए और उनकी विपक्षी सदस्यों के साथ हाथापाई शुरू हो गई। तो वहीं, हंगामा करने के आरोप में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी समेत भाजपा के पांच सदस्यों को निलंबित कर दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com