महाराष्ट्र में सरकार बनाने की हलचल तेज, आज गठबंधन पर फाइनल मुहर

महाराष्ट्र में नई सरकार बनाए जाने को लेकर आज फिर बैठकों का दौर जारी रहेगा। कांग्रेस-एनसीपी की शिवसेना के साथ बैठक के बाद गठबंधन पर फाइनल मुहर लग सकती है एवं सभी सस्पेंस खत्‍म हो सकते हैं।
Maharashtra Government Formation
Maharashtra Government Formation Social Media

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्ट्र में अब शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस तीनों दलों के गठबंधन की नई सरकार बनने (Maharashtra Government Formation) का रास्‍ता साफ होने वाला है, क्‍योंकि आज कांग्रेस-एनसीपी की शिवसेना के साथ बैठक होगी, जिसमें गठबंधन पर फाइनल मुहर लगने के साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़े सभी सस्पेंस खत्‍म हो सकते हैं।

CM पद की जिम्‍मेदारी किसके पास :

इसके अलावा गुरूवार रात के समय शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे दोनों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार के निवास 'सिल्वर ओक' पर मुलाकात की हैं। वहीं शिवसेना को CM पद दिए जाने को लेकर कांग्रेस-एनसीपी तैयार है और यह जिम्मेदारी उद्धव ठाकरे को दी जा सकती है, हालांकि ठाकरे के अलावा शिवसेना की और से सुभाष देसाई, एकनाथ शिंदे का नाम भी सुझाया था, लेकिन एनसीपी नहीं मानी।

वहीं एक नया ट्विस्ट और सामने आया है कि, CM पद पर उद्धव नहीं माने, तो संजय राउत के सिर ताज सज सकता है, क्‍योंकि शिवसेना की ओर से उद्धव ठाकरे का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए फाइनल माना जा रहा है, लेकिन उद्धव ठाकरे इनकार कर रहे हैं, ऐसे में CM पद की रेस में संजय राउत का नाम भी आगे चल रहा है।

राकांपा और कांग्रेस के बीच महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सभी मुद्दों पर पूरी सहमति है और अब वह गठबंधन की संरचना को पूर्णरूप देने के लिए शिवसेना से बातचीत करेंगे। आगे की बातचीत अब मुंबई में होगी, जहाँ कांग्रेस और राकांपा अपने सहयोगी दलों से बात करेंगे।
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया कि, सहयोगी दलों से बातचीत के बाद शिवसेना के साथ भी बात होगी और तब हम यह जानकारी दे पाएंगे कि, गठबंधन कैसा होगा।

सरकार बनाने की घोषणा आज :

सूत्रों द्वारा यह बताया गया है कि, तीनों दलों द्वारा राज्य में सरकार बनाने की घोषणा आज 22 नवंबर को की जा सकती है। बताते चलें कि, महाराष्ट्र में बनने वाली नई सरकार में शामिल तीनों दल 50-50 फॉर्मूले का पालन करेंगे और इसी फॉर्मूले पर शिवसेना-बीजेपी का विवाद हुआ था।

तीन तिगाड़े काम बिगाड़े वाली सरकार कब तक :

इसके अलावा अभी कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी ट्वीट कर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा- ''हमारे नेताओं का तर्क है कि बीजेपी को रोकने के लिए हम शिवसेना से हाथ मिलाने का जोखिम उठा रहे हैं। मगर ‘तीन तिगाड़े काम बिगाड़े’ वाली सरकार चलेगी कब तक? फिर या तो बीजेपी किसी के साथ सरकार बनाएगी या चुनाव होंगे। दोनों हाल में बीजेपी को फायदा होगा और नुकसान होगा कांग्रेस का।''

बता दें कि, महाराष्ट्र की राजनीति हर रोज एक नया मोड़ ले रही है, सालों से गठबंधन में रहे राजनैतिक दल एक-दूसरे का साथ छोड़ चुके हैं और चुनावी मैदान में एक-दूसरे की बुराई करने वाले अब सरकार बनने के लिए साथ खड़े हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर-

महाराष्ट्र की राजनीति मे नए सूरज का उदय

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com