मायावती
मायावती Raj Express

मणिपुर के हालात लगातार गंभीर व चिन्ताजनक, संसद में चर्चा न हो पाने से स्थिति विषम: मायावती

बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती ने मणिपुर मामले में चर्चा न होने को लेकर अपना बयान जारी किया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • मणिपुर मामले की संसद में चर्चा न होने पर मायावती बयान

  • संसद में चर्चा नहीं हो पाने से स्थिति विषम

  • मायावती बोली, मणिपुर पर चर्चा व सरकारी वक्तव्य जरूरी

दिल्‍ली, भारत। मणिपुर की घृणित घटना पर निंदा किए जाने का दौर जारी है और इस मामले में राजनीति ने भी तूल पकड़ा हुआ है। विपक्षी पार्टियाें के लगातार बयान सामने आ रहे है, जिसमें वे केंद्र और राज्य सरकार को निशाने पर ले रहे है। अब आज सोमवार को बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने मणिपुर मामले की संसद में चर्चा न होने को लेकर अपना बयान जारी किया है और उनका कहना है कि, मणिपुर पर चर्चा व सरकारी वक्तव्य जरूरी है।

मायावती ने ट्वीट किया जारी :

बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्विट जारी करते हुए लिखा- मणिपुर के हालात लगातार गंभीर व चिन्ताजनक बने रहने के कारण इसका दुष्प्रभाव व पलायन पड़ोसी राज्यों पर भी पड़ना स्वाभाविक, जिसको लेकर संसद में चर्चा नहीं हो पाने से स्थिति विषम। शान्ति की बहाली, लोगों की सुरक्षा व उनके जख्मों पर मरहम लगाकर क्षेत्र में जनजीवन सामान्य बनाना जरूरी।

मणिपुर पर चर्चा व सरकारी वक्तव्य जरूरी :

मणिपुर पर चर्चा पर सहमति के बावजूद संसद के चालू सत्र के पहले दो दिन का समय नियम विवाद को लेकर बर्बाद हो जाना दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण। सरकार-विपक्ष आरोप-प्रत्यारोप व एक-दूसरे को नीचा दिखाने के बजाय समस्या का हल ढूंढने का सामूहिक प्रयास करें। मणिपुर पर चर्चा व सरकारी वक्तव्य जरूरी।

बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com