विपक्षी एकता पर मीनाक्षी लेखी का तंज
विपक्षी एकता पर मीनाक्षी लेखी का तंज Social Media

विपक्षी एकता पर मीनाक्षी लेखी का तंज- गीदड़ इक्ट्ठे होकर भी लड़े तो शेर का मुकाबला करते है क्या?

भाजपा विपक्ष की एकजुटता को लेकर जोरदार हमले बोल रही है। अब आज केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी का बयान आया है, जिसमें उन्‍होंने ये बात कहीं...

दिल्ली, भारत। साल 2024 में होने वाले लाेकसभा चुनाव से पहले राजनीति जमकर हो रही है। एक तरफ विपक्ष के नेता विपक्ष एकता की एकजुटता में जुटे हुए है। तो वहीं, भाजपा विपक्ष की एकजुटता को लेकर जोरदार हमले बोल रही है। अब आज शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी का बयान आया है।

विपक्ष एकता पर मीनाक्षी लेखी ने कहा :

इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने अपने बयान में विपक्ष एकता के लिए किए जा रहे प्रयासों पर तंज कसा, जिसमें उन्‍होंने कहा- डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के जाने के बाद उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलने का काम PM मोदी ने किया है...अगर कोई उनके विचारों का उत्तराधिकारी है तो वो प्रधानमंत्री मोदी हैं क्योंकि उन्होंने उनके रास्ते पर चलकर समाज में समन्वय बनाने का काम किया है। क्या फर्क पड़ता है.. गीदड़ इक्ट्ठे होकर भी लड़े तो शेर का मुकाबला करते है क्या?

विपक्षी दलों का आपस में बैठकों का दौर :

बता दें कि, इन दिनों विपक्षी एकता की कवायद तेज है। इस दौरान बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव दिल्‍ली दौरे पर है। इस दौरान विपक्षी दलों का आपस में बैठकों का दौर चल रहा है। माना जा रहा है कि, विपक्षी दल अगले वर्ष 2024 में होने वाले आम चुनाव की तैयारी में जुटे है। तो वहीं, बीते दिन भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने ने मीडिया ब्रीफिंग कर निशाना साधा था, जिसमें उन्‍होंने कहा था- एक ऐसा व्यक्ति जिसकी खुद की पार्टी यूनाइटेड नहीं है और उनके साथ एक और ऐसे व्यक्ति जो अपने राज्य में तीसरे नंबर पर आ चुके हैं, वो दोनों मिलकर कल राष्ट्रीय स्तर पर एकता की बात कर रहे थे।

विपक्षी एकता पर मीनाक्षी लेखी का तंज
ऐसी कौन सी राजनीतिक विवशता है कि, केजरीवाल, लालू, राहुल और तेजस्वी के साथ गठबंधन कर रहे- शहजाद जय हिंद

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com