मोदी ईंधन के दाम कम करने को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे है
मोदी ईंधन के दाम कम करने को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैSocial Media

मोदी ईंधन के दाम कम करने को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं : ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह राज्यों पर ईंधन की कीमतों को कम करने का 'बोझ' डालकर लोगों को 'गुमराह' कर रहे हैं।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह राज्यों पर ईंधन की कीमतों को कम करने का 'बोझ' डालकर लोगों को 'गुमराह' कर रहे हैं।

इससे पहले दिन में मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड को लेकर एक समीक्षा बैठक के दौरान श्री मोदी ने राज्यों से पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से नागरिकों को राहत देने के लिए ईंधन के करों में कटौती करने का आग्रह किया।

इसी संदर्भ में प्रधानमंत्री ने गुजरात और उत्तर प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों की वैट कम करने के लिए प्रशंसा की और महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, झारखंड और केरल जैसे राज्यों में ईंधन की ऊंची कीमतों को लेकर विपक्षी सरकारों पर निशाना साधा।

सुश्री बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा, "आपने देश के लोगों से जो कहा है वह पूरी तरह से एकतरफा और भ्रामक है। यह गलत है।"

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने ईधन पर लगने वाले कर पर एक रूपये प्रति लीटर कमी की है, सरकार इस को लेकर 1500 करोड़ रूपये वहन किये हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कोविड महामारी के दौरान ट्रांसपोर्टरों को कर छूट की भी घोषणा की। जिसके लिए राज्य सरकार ने 2000 करोड़ रूपये वहन किए। उन्होंने कहा कि हमने 3500 करोड़ रूपये की रियायत दी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com