Mukesh Sahani reaction on VIP MLAs joining BJP
Mukesh Sahani reaction on VIP MLAs joining BJPSocial Media

विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर मुकेश सहनी ने दी प्रतिक्रिया, कही यह बात

हाल ही में बिहार के विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के तीनों विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अब इसपर विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने रिएक्शन दिया है।

पटना, बिहार। हाल ही में बिहार के विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के तीनों विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इन तीनों विधायकों ने विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) का साथ छोड़ दिया है। जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि, कुछ दिनों में उनसे मंत्री पद से भी छीन लिया जाएगा। अब इसपर मुकेश सहनी ने अपना रिएक्शन दिया है।

मुकेश सहनी ने कही यह बात:

विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी ने रिएक्शन देते हुए कहा कि, "जो कल तक हमारे विधायक थे उन्होंने अपना निर्णय बदला और दूसरे पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए, उनको मेरी शुभकामनाएं। हम बीजेपी को भी बधाई देते हैं कि, हमारे 3 विधायकों को मिलाने के बाद उनमें 77 विधायक हो गए हैं और वे बिहार के नंबर 1 पार्टी बन गए हैं।"

मंत्री पद से इस्तीफे देने को लेकर कही यह बात:

वहीं बिहार सरकार में मंत्री पद से इस्तीफे देने को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि, ''मेरा इस्तीफा सीएम नीतीश कुमार का विशेषाधिकार है। इसलिए मैं वही करूंगा जो वह कहेंगे। सीएम नीतीश कुमार को यह फैसला करना है कि सरकार में कौन मंत्री होगा। यदि आप चाहें तो मुझे हटा दें।"

मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, "बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और हमारे बीच जो बातें हुई वह (जायसवाल) नहीं जानते हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बहुत झूठ बोला है। मैंने यूपी चुनाव लड़कर कोई गलती नहीं की है, मैं अपनी आखिरी सांस तक जनता के लिए लड़ता रहूंगा।"

मंत्री मुकेश सहनी ने आगे बात करते हुए कहा कि, "मैं 18 साल की उम्र से संघर्ष कर रहा हूं। मुझे पता था कि, इस लड़ाई में कुछ भी हो सकता है। लोग वो फैसला लेते हैं, जो उन्हें करना होता है। मैं जनता के लिए काम करता रहूंगा।"

बता दें कि, हाल ही में विकासशील इंसान पार्टी के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं, जिसमें राजू सिंह, मिश्रीलाल यादव व स्वर्णा सिंह शामिल हैं। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, उप मुख्यमंत्री द्वय तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी संग विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से उनके कक्ष में मुलाकात की। इस दौरान विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का पत्र सौंपा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com