प्रयागराज में नितिन गडकरी का ऐलान- 'अब खंभों के सहारे हवा में चलेंगी बसें'

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने प्रयागराज में प्रचार के दौरान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि, प्रयागराज में हवा में चलने वाली बसों का संचालन होगा।
प्रयागराज में नितिन गडकरी का ऐलान
प्रयागराज में नितिन गडकरी का ऐलानPriyanka Sahu -RE

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Elections 2022) के घमासान के बीच केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बीते दिन मंगलवार को प्रयागराज में चुनाव प्रचार किया। यहां उन्होंने जनता को संबोधित किया और अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में बात की और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, प्रयागराज में हवा में चलने वाली बसों का संचालन होगा।

प्रयागराज में जनता को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने बताया कि, प्रयागराज में सड़क पर नहीं, बल्कि खंबों के सहारे हवा में गाड़ियां दौड़ाने की योजना है, जिसकी तैयार की जा रही है।

नितिन गडकरी ने बताया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट:

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रयागराज की जनता से वोटों की अपील करते हुए अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मेरा एक सपना है कि, प्रयागराज में सड़क पर खंभे लगाने के बाद उनके सहारे हवा में बसें चलेंगी। इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए लेकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाई जा रही है। इसकी पूरी जानकारी उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य को भी दे दी गई है। सबसे पहले इस तरह का प्रयोग यूपी के प्रयागराज में ही किया जा रहा है।"

नितिन गडकरी ने कहा, "मेरा एक सपना है कि यहां त्रिवेणी के संगम पर सी प्लेन उतरे। मैं चाहता हूं कि, सी प्लेन दिल्ली से उड़े और यहां संगम में उतरे।'

जनसभा को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि, हाइड्रोजन फ्यूल का इस्तेमाल भी होगा। प्रदेश में गन्ना बहुतायत मात्रा में होता है। इसकी मदद से इथेनाल बनेगा, जो गाड़ियों में डाला जाएगा। अभी जो गाड़ियां 110 रुपये लीटर पेट्रोल से चल रही है, उसमें इथेनाल का प्रयोग होने से यह खर्च 68 रुपये पर आ जाएगा। नितिन गडकरी ने कहा कि मैं ऐसा मंत्री हूं, जो बोलता हूं वह करके दिखाता हूं।"

बता दें कि, यूपी में 7 चरणों में मतदान होगा। जिसके के दो चरण पूरे हो चुके हैं। ऐसे में भाजपा बचे हुए जिलों की विधानसभा सीटों पर जमकर प्रचार में जुटी हुई हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com