पीसी चाको ने कांग्रेस से तोड़ा नाता, कहा- कांग्रेस बिना पतवार की नाव

कांग्रेस के सीनियर नेता पीसी चाको ने आज कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़ चुनावी माहौल में पार्टी को करारा झटका दिया एवं अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा...
पीसी चाको ने कांग्रेस से तोड़ा नाता, कहा- कांग्रेस बिना पतवार की नाव
पीसी चाको ने कांग्रेस से तोड़ा नाता, कहा- कांग्रेस बिना पतवार की नावTwitter

दिल्‍ली, भारत। चुनावी माहौल में कांग्रेस पार्टी को आज करारा झटका लगा है, क्‍योंकि कांग्रेस के सीनियर नेता पीसी चाको ने पार्टी से नाता तोड़ लिया है, जिससे कांग्रेस का एक विकेट गिरा।

सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा :

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने आज कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देते हुए अपना इस्तीफा पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है। इस बारे में पीसी चाको ने खुद ऐलान करते हुए ये बात कही-

मैंने कांग्रेस छोड़ दी है और पार्टी के अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसी चाको

कांग्रेस बिना पतवार की नाव :

इस्तीफे के ऐलान के बाद पूर्व पार्टी महासचिव पीसी चाको ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा- केरल कांग्रेस की टीम के साथ काम करना मुश्किल है। एक ईमानदार कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए सरवाइव करना बहुत मुश्किल हो गया है। मेरिट कोई चिंता की बात नहीं है।कांग्रेस बिना पतवार की नाव है और एक साल से अधिक समय तक पार्टी अध्यक्ष नहीं मिल पाया।

टिकट वितरण को लेकर जताई नाराजगी :

इसके अलावा पीसी चाको ने केरल के विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर भी नाराजगी जताई और कहा कि, "किसी नियम का पालन नहीं किया गया। मैं पिछले कई दिनों से इस फैसले पर विचार-विमर्श कर रहा था। मैं केरल से आता हूं जहां कांग्रेस पार्टी नाम की चीज नहीं है। वहां दो पार्टियां हैं- कांग्रेस (I) और कांग्रेस (A) दो पार्टियो की कॉर्डिनेशन कमिटी केपीसीसी के रूप में काम कर रही है।"

बता दें कि, केरल में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने है और ऐसे में पीसी चाको का इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पीसी चाको पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं और पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं। वैसे पीसी चाको पिछले साल से ही पार्टी से असंतुष्ट चल रहे थे और अब चुनावी माहौल में उन्‍होंने इस्‍तीफे का फैसला लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com