असम के शिवसागर में राहुल की जनसभा, बोले-बीजेपी सरकार में रोजगार नहीं मिलेगा

असम के शिवसागर में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित कर कहा-असम का सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार है। असम का युवा जानता है कि बीजेपी सरकार में रोजगार नहीं मिलेगा।
असम के शिवसागर में राहुल की जनसभा, बोले-बीजेपी सरकार में रोजगार नहीं मिलेगा
असम के शिवसागर में राहुल की जनसभा, बोले-बीजेपी सरकार में रोजगार नहीं मिलेगाTwitter

असम, भारत। चुनावी राज्‍यों में राजनीतिक पार्टियों को चुनाव प्रचार चरम पर है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज असम के शिवसागर में चुनाव प्रचार की शुरुआत की और एक जनसभा को संबोधित किया।

असम का सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार :

असम के शिवसागर में आज रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया- असम का सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार है। असम का युवा जानता है कि बीजेपी सरकार में रोजगार नहीं मिलेगा। नरेंद्र मोदी खेती को खत्म करने के लिए तीन कृषि कानून लाए हैं। हम यहां सरकार में आएंगे तो जो नफरत फैलाई जा रही है वो खत्म होगी।

असम को दुनिया की कोई ताकत नहीं तोड़ सकती :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरान ये दावा भी किया कि, ''असम को दुनिया की कोई ताकत नहीं तोड़ सकती। जो असम कोड को छूने की कोशिश करेगा, जो असम को बांटने की कोशिश करेगा, उसको असम की जनता और कांग्रेस पार्टी मिल कर सबक सिखायेगी।''

जब हम असम में सरकार में आयेंगे तो बदलाव देखने को मिलेगा-

  • नफरत फैलाई जा रही है, वह खत्म हो जायेगी।

  • हम हर धर्म, जाति और हर व्यक्ति की रक्षा करेंगे।

  • हमारे युवाओं को रोजगार देंगे।

हिंदुस्तान की सरकार ने तरुण गोगोई जी का और इस प्रदेश का अपमान किया है। असम की जनता में वो क्षमता है कि अवैध प्रवास के मुद्दे को मिलकर सुलझाया जा सकता है। अगर यह प्रदेश फिर से बंट गया, जो बीजेपी और आरएसएस रोज करते हैं तो असम का नुकसान होगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे ये भी कहा, ''असम ने लोगों को एकजुट किया, इससे पहले हिंसा के चलते इस बात की कोई गारंटी नहीं हुआ करती थी कि, कोई व्यक्ति जनसभा से घर वापस लौट पाएगा कि नहीं।''

सीएए कभी लागू नहीं होगा :

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा- असम को नुकसान होगा तो देश को नुकसान होगा। चाहे कुछ भी हो जाए सीएए कभी लागू नहीं होगा। हम दो हमारे दो वाली सरकार सुन लो सीएए कभी लागू नहीं होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com