मेघालय के शिलांग में राहुल गांधी की जनसभा
मेघालय के शिलांग में राहुल गांधी की जनसभाSocial Media

मेघालय के शिलांग में राहुल गांधी की जनसभा, भाजपा और आरएसएस पर बोला हमला

मेघालय के शिलांग में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- भाजपा और आरएसएस ने हर एक संस्था पर कब्जा कर लिया है।

मेघालय। कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी आज बुधवार को मेघालय की राजधानी शिलांग पहुंचे। यहां उन्‍होंने जनसभा को संबोधित किया एवं भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर सीधा हमला बोला।

बीजेपी और आरएसएस आपकी संस्कृति को नष्ट कर रहे हैं :

शिलांग में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा- हमने भारत जोड़ो यात्रा इसलिए की क्योंकि भाजपा और आरएसएस ने हर एक संस्था पर कब्जा कर लिया है। चाहे वह संसद हो, मीडिया हो, नौकरशाही हो, चुनाव आयोग हो या न्यायपालिका, ये सभी संस्थान आरएसएस की विचारधारा के निशाने पर हैं। बीजेपी और आरएसएस आपकी संस्कृति को नष्ट कर रहे हैं, लेकिन हम उन्हें आपकी संस्कृति, पहचान या इतिहास को नुकसान नहीं पहुंचाने देंगे। हमारा देश हिंसक देश नहीं है। कायर ही अपनी इच्छा दूसरों पर थोपने की कोशिश करता है। हमें इस विचारधारा से प्यार, सम्मान और अहिंसा से लड़ना है।

जब मैं यहां मेघालय आता हूं, तो मैं आपके नजरिए को समझने की कोशिश करता हूं, आपको सुनता हूं और आपके इतिहास, संस्कृति और परंपराओं की सराहना करता हूं। मैंने यह जैकेट आपकी संस्कृति और परंपराओं के सम्मान के प्रतीक के रूप में पहनी है। मेरे कार्य इस जैकेट को दर्शाते हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

  • मैंने संसद में भाषण दिया था और PM से कुछ सीधे सवाल पूछे थे। मैंने PM से अडानी के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा था। मैंने एक तस्वीर भी दिखाई थी जिसमें PM मोदी,अडानी के साथ उनके विमान में बैठे हैं। PM मोदी ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

  • उन्होंने मुझसे एक प्रश्न पूछा था और कहा कि मेरा नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं? उन्होंने पूरी चर्चा को टाल दिया। आपने देखा कि PM मोदी जब भाषण देते हैं तो पूरे टीवी पर छा जाते हैं। लेकिन मेरा भाषण कहीं नजर नहीं आया और इसका कारण यह है कि इस देश की मीडिया को 2-3 बड़े उद्योगपतियों द्वारा नियंत्रित किया जाता है जिनके संबंध PM मोदी से हैं।

  • आप टीएमसी का इतिहास जानते हैं, आप बंगाल में होने वाली हिंसा को भी जानते हैं, वे गोवा आए और बड़ी रकम खर्च की क्योंकि उनका विचार बीजेपी की मदद करना था। मेघालय में टीएमसी का विचार यह सुनिश्चित करना है कि भाजपा सत्ता में आए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com