बिहार सरकार के उलटफेर पर रविशंकर का सवाल
बिहार सरकार के उलटफेर पर रविशंकर का सवालTwitter

बिहार सरकार के उलटफेर पर रविशंकर का सवाल- भ्रष्टाचार की गोद में नीतीश जी फिर से चले गए

बिहार में नीतीश कुमार द्वारा भाजपा के साथ अपनी राहे अलग करने के बाद से भाजपा नेता उन पर हमलों की बरसात कर रहे हैं। अब हाल ही में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद और गिरिराज सिंह का बयान सामने आया है।

दिल्ली, भारत। जदयू नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पाला बदलकर एक बार फिर लालू यादव से हाथ मिला लिया है। नीतीश कुमार आरजेडी, कांग्रेस समेत 7 पार्टियों से गठबंधन कर 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। तो वहीं नीतीश कुमार के इस कदम के बाद से भाजपा नेता उन पर हमलों की बरसात कर रहे हैं। अब हाल ही में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद का बयान सामने आया है।

भ्रष्टाचार की गोद में नीतीश जी फिर से चले गए :

इस दौरान भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलते हुए यह सवाल पूछा है कि, ''मेरा सवाल है भ्रष्टाचार की गोद में नीतीश जी फिर से चले गए। उन्होंने 2017 में क्या कहा था? रेलवे भर्ती, मॉल, रेलवे होटल को रांची में बेचने के मामले में भारी घपला हुआ है। तेजस्वी ने कहा था कि मैं अपने वकील से बात करूंगा। क्या अब नीतीश जी को जबाव मिल गया?"

लालू के ट्वीट के साथ गिरिराज का नीतीश पर हमला :

तो वहीं, नीतीश कुमार पर लालू यादव के पुराने ट्वीट को लेकर BJP नेता गिरिराज सिंह ने भी हमला बोला है। उन्होंने लालू यादव के ट्वीट को अपने ट्वीट पर शेयर करते हुए कहा है, "सांप आपके घर में घुस गया है।''

बता दें कि, बिहार में सत्‍ता में सहयोगी रहे जेडीयू और बीजेपी के बीच का तनाव चरम पर पहुंचने बाद NDA के साथ गठबंधन तोड़ कर जेडीयू नेता नीतीश कुमार बड़ा कदम उठाया और सात दलों के साथ 'महागठबंधन' कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था इस दौरान नीतीश कुमार के साथ तेजस्‍वी यादव की आरजेडी ओर अन्‍य विपक्षी पार्टियां शामिल हुई हैं। अब आज बुधवार को दोपहर 2 बजे राजभवन में शपथ समारोह होगा, जिसमें नितेश कुमार 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com