बंगाल आज बम-बारूद के ढेर पर बैठा है: पात्रा
बंगाल आज बम-बारूद के ढेर पर बैठा है: पात्राSocial Media

बंगाल आज बम-बारूद के ढेर पर बैठा है, उसे सुलगाने का काम TMC कार्यकर्ता कर रहे: पात्रा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा- कलकत्ता हाईकोर्ट ने बीरभूम के पूरे मामले को सीबीआई को सौंपा है। क्योंकि न्यायपालिका को भी लगता है कि न्याय बंगाल में हो नहीं रहा है।

दिल्‍ली, भारत। भाजपा मुख्यालय में आज मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्‍होंने TMC के विधायक नरेन चक्रवर्ती के उपचुनाव को लेकर धमकाने वाले का मामले पर राज्‍य की ममता बनर्जी सरकार पर तंज कसा। साथ ही बीरभूम हिंसा की घटना का जिक्र करते हुए यह बात कही।

न्याय बंगाल में हो नहीं रहा है :

बीरभूम हिंसा की घटना की जांच सीबीआई को सौंपे जाने को को लेकर प्रेस वार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा- कलकत्ता हाईकोर्ट ने बीरभूम के पूरे मामले को सीबीआई को सौंपा है। क्योंकि न्यायपालिका को भी लगता है कि न्याय बंगाल में हो नहीं रहा है। बंगाल आज बम और बारूद के ढेर पर बैठा है और उसे सुलगाने का काम टीएमसी के कार्यकर्ता कर रहे हैं।

टीएमसी के पांडवेश्वर (आसनसोल) विधायक नरेन चक्रवर्ती भाजपा समर्थकों व वोटरों को खुलेआम धमकाने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने आगे यह भी कहा कि, ''आज टीवी चैनल एक वीडियो चला रहे हैं, जिसमें एक टीएमसी विधायक नरेन्द्र चक्रवर्ती अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुई बदले की राजनीति की बात कर रहे हैं। उनकी जो भाषा है, वो टीएमसी का मूल विचार है।''

बता दें कि, टीएमसी के पांडवेश्वर (आसनसोल) विधायक नरेन चक्रवर्ती का वीडियो सामने आया, जिसमें एमएलए नरेन चक्रवर्ती भाजपा समर्थकों से यह कह रहे हैं कि, ''वे उसे वोट न दें, वरना चुनाव के बाद देख लेंगे। यदि उन्होंने भाजपा को वोट नहीं दिया तो वे राज्य में रह सकेंगे और काम-धंधा कर सकेंगे, टीएमसी उनका समर्थन करेगी।''

बंगाल आज बम-बारूद के ढेर पर बैठा है: पात्रा
उपचुनाव को लेकर TMC विधायक की धमकी पर भाजपा ने EC से संज्ञान लेने का किया आग्रह

हालांकि, इस मामले को लेकर आज भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी टीएमसी प्रमुख व बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की आलोचना की इस मामले में चुनाव आयोग से संज्ञान लेने का आग्रह किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com