संजय राउत का आरोप
संजय राउत का आरोपSocial Media

संजय राउत का आरोप- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवनीत राणा का अंडरवर्ल्ड के साथ है कनेक्शन

शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने अमरावती (Amravati) सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, नवनीत का मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है।

राज एक्सप्रेस। शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने अमरावती (Amravati) सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) पर गंभीर आरोप लगाया है। संजय राउत ने बात करते हुए कहा कि, सांसद नवनीत राणा का मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है।

संजय राउत ने कही यह बात:

शिवसेना नेता संजय राउत ने बातचीत के दौरान कहा कि, "सांसद नवनीत राणा का मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है। उसने जेल में मारे गए यूसुफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपए का कर्ज लिया था। लकड़ावाला को ED ने 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ़्तार किया था और उसके 'डी' गिरोह से संबंध थे।"

शिवसेना नेता संजय राउत ने आगे कहा कि, "नवनीत राणा के साथ लकड़ावाला के लेन-देन की जांच नहीं हुई है, ED उनसे कब पूछताछ करेगी? कोई उसे बचाने की कोशिश कर रहा है। इससे साफ है कि, हाल ही में महाराष्ट्र में हुई घटनाओं में अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन था।"

आपको बता दें कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान करने वाली अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा इस समय जेल में बंद है। राणा दम्पति द्वारा महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा के बाद, मुंबई पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ राजद्रोह तथा अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने जेल में रहने के बाद लोकसभा स्पीकर को लिखे पत्र में महाराष्ट्र पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया था। उन्होंने पत्र में लिखा था कि उन्हें थाने में मांगने पर ही पानी नहीं दिया गया। यहां तक की बाथरूम की सुविधा भी नहीं दी गई। हालांकि उनके इस आरोपों का महाराष्ट्र पुलिस ने खंडन किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com