महाराष्‍ट्र में मध्यावधि चुनाव से बढ़ी सियासी हलचल
महाराष्‍ट्र में मध्यावधि चुनाव से बढ़ी सियासी हलचलSocial Media

महाराष्‍ट्र में मध्यावधि चुनाव से बढ़ी सियासी हलचल- संजय राउत ने भाजपा पर बोला हमला

महाराष्‍ट्र में मध्यावधि चुनाव होने की संभावना है और यह नई सरकार गिर सकती है। इस बारे में शरद पवार का बयान आया और उनके बयान पर संजय राउत ने सहमति जताई व बागी विधाायकों पर बोला हमला...

महाराष्‍ट्र्र, भारत। महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सरकार सत्‍‍‍ता मेंं आ चुकी है, सत्‍ता का राजपाट हाथ से जाने के बाद शिवसेना को बहुत बड़ा झटका लगा है। तो वहीं, नेताओं के बयान व पलटवार से अभी तक सियासी हलचल मची हुई है। इसी बीच अब यह बड़ी खबर सामने आ रही है कि, मध्यावधि चुनाव होने की पूरी संभावना है और अगले पांच-छह महीने में यह नई सरकार गिर सकती है।

शरद पवार के बयान पर संजय राउत ने सहमति की जाहिर :

दरअसल, महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार को आज विधानसभा में बहुमत परीक्षण करना है। इसी बीच एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने मध्यावधि चुनाव का बयान देकर सियासी हलचल बढ़ा दी है। तो वहीं, शरद पवार के इस बयान पर शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत पूरी तरह से सहमति जाहिर कर भाजपा पर हमला बोला और कहा- बीजेपी को इतना विश्वास होता कि सरकार चलेगी तो बीजेपी का सीएम होता, जिसके पास ज्यादा सीट है। ऐसे में वो शिंदे को सीएम नहीं बनाते। लोगों के मन में सवाल है जो हमारा एग्रीमेंट था, वो अगर मान लेते। आपने हमको सीएम पद इसलिए नहीं दी क्योंकि आप शिवसेना को खत्म करना चाहते है। अब उसको सीएम बनाया है जो शिवसेना से बागी हुआ है।

शिवसेना तैयार है और रहेगी। पीएम मोदी जी को लोकतंत्र की चिंता रहती है क्या? महाराष्ट्र में लोकतंत्र बचा है लोग आने वाले समय में उनसे सवाल करेंगे।

शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत

बागी विधायकों पर संजय राउत का हमला :

इसके अलावा आज संजय राउत ने बागी विधायकों पर हमला बाेलते हुए कहा- पार्टी में लोग आते हैं चले जाते हैं, ऐसा हर पार्टी में होता है। हमारे लोग भी गए लेकिन यह लोग चुनकर वापस कैसे आएंगे? यह लोग शिवसेना के नाम और हमारे कार्यकर्ता की मेहनत से चुनकर आए थे। कोई प्रलोभन या किसी एजेंसी के दबाव की वजह से यह लोग चले गए। यह अस्थायी व्यवस्था है। जो लोग छोड़कर गए हैं उनका गांव में घूमना भी मुश्किल है। कसाब को भी इतनी सुरक्षा नहीं दी गई थी जितनी इनको (विधायकों को) दी गई। जब यह लोग मुंबई में उतरे तो लगभग आर्मी को बुला लिया था। गुवाहाटी में भी देखा होगा कि किस तरह से घेराबंदी की थी। आपको किस बात का डर है?

यह है शरद पवार का बयान :

बता दें कि, शरद पवार ने एनसीपी विधायकों और पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए बयान दिया और कहा- महाराष्ट्र में नवगठित सरकार अगले पांच से छह महीने में गिर सकती है, जिसके लिए हम सभी विधायकों और नेताओं को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है। शिंदे का समर्थन कर रहे कई बागी विधायक मौजूदा स्थिति से खुश नहीं है। विभागों का बंटवारा होने के बाद इन सभी का असंतोष सामने देखने को मिलेगा जिसका नतीजा सरकार गिरना साबित होगा, ये पूरी संभावना है कि इस सब के बाद कई बागी विधायक अपनी मूल पार्टी में वापस आ जाए। पार्टी अध्यक्ष ने विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में ज्यादा वक्त गुजारने को कहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com