शराब घोटाले की चार्जशीट में नाम आने पर भड़के संजय सिंह- किसके दबाव में ED ने चार्टशीट में मेरा नाम लिखा
दिल्ली, भारत। आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर लगातार सवाल खड़े कर रहे है। अब आज फिर उन्होंने एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर ED को लेकर यह टिप्पणी दी है।
किसके दबाव में ED अधिकारियों ने चार्टशीट में नाम लिखा :
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शराब घोटाले की चार्टशीट में नाम आने पर ED पर तंज कसते हुए कहा- जब न्यायालय में दिए बयान और ED की Statement में मेरा नाम नहीं तो किसके दबाव में ED अधिकारियों ने चार्टशीट में मेरा नाम लिखा है? मैं ED डायरेक्टर एस के मिश्रा, Sign करने वाली अधिकारी Bhanupriya और IO जोगिंदर सिंह के ख़िलाफ़ मानहानि का केस करूँगा। दिनेश अरोड़ा कोर्ट के सामने बयान में मेरा नाम नहीं लेता। ED के सामने नहीं कहता की मेरा Excise Policy से कोई लेना देना है। 12 दिसबर 20 22 को मैंने लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर, संसद में ED-CBI के दुरुपयोग पर भाषण दिया, इसलिए 6 जनवरी को ED की चार्टशीट में मेरा नाम आया।
देश की संसद की विशेषाधिकार समिति ने मुझसे ED द्वारा किये फ़र्ज़ी मुकदमों की जानकारी सामने रखने को कहा है। मैं लोगों से कहना चाहता हूँ कि अगर ED ने आपके ख़िलाफ़ भी फ़र्ज़ी Case किया है तो मुझे जानकारी दें मैं उनके मामले भी विशेषाधिकार समिति के सामने रखूंगा।
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह
ED से मैंने 11 बार मिलने का समय मांगा :
आगे उन्होंने यह भीकहा कि,''ED से मैंने 11 बार मिलने का समय मांगा, अडाणी के घोटाले पर मुझे जानकारी देनी है, समय दे दो समय नहीं मिला। बड़ी मुश्किल से आज दो महीने की कोशिशों के बाद मेरे तथ्य वहां receive हुए हैं।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।