PM मोदी के अंदर जरा सी भी शर्म है, तो उन्हें केजरीवाल से नाक रगड़ कर माफी मांगनी चाहिए: संजय सिंह
दिल्ली, भारत। आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय आज़ाद सिंह एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
संजय सिंह ने कहा, BJP का तथाकथित शराब घोटाला “हवा हवाई” निकला, कोर्ट के ऑर्डर के बाद पूरी दुनिया को पता चल गया कि, शरब घोटाला झूठा है। PM मोदी के कहने पर केजरीवाल जी को बदनाम करने की गहरी साजिश रची थी। ED-CBI का आरोप राजेश जोशी के माध्यम से 30 करोड़ लेकर गोवा चुनाव में ख़र्च किया… लेकिन कल ED ने कोर्ट में कहा कि AAP ने केवल 19 लाख ख़र्च किये।
Court ने कहा - ये घोटाला फ़र्ज़ी है। 30 Crore के साक्ष्य नहीं है तो आरोपियों को गिरफ़्तार क्यों किया है? Court ने Rajesh Joshi, Gautam Malhotra को जमानत दी। PM Modi, Kejriwal जी को बदनाम करने की साज़िश रचने के लिए माफ़ी मांगे।
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह
आगे उन्होंने यह भी कहा, कोर्ट ने कहा - ये घोटाला फ़र्ज़ी है। 30 Crore के साक्ष्य नहीं है तो आरोपियों को गिरफ़्तार क्यों किया है? Court ने Rajesh Joshi, Gautam Malhotra को जमानत दी। PM Modi, Kejriwal जी को बदनाम करने की साज़िश रचने के लिए माफ़ी मांगे। Chandan Reddy के कान फाड़ दिए, जबरदस्ती बयान लिया। Arun Pillai से जबरदस्ती बयान लिया। BJP वाले चिल्लाते रहे TV पर 14 Phone तोड़ दिए मनीष सिसोदिया ने सारे Phone जिंदा हैं। ED को मानहानि Notice दिया तो कहते गलती हो गई लिखने में PMO को माफ़ी मांगनी चाहिए!
सावन के अंधे को सब हरा दिखता है। बिना सबूत शराब घोटाला? कोर्ट में Gautam Malhotra और Rajesh Joshi के खिलाफ़ एक साक्ष्य नहीं पेश कर पाई ED, ये सच दुनिया के सामने आ गया है कि अरविंद केजरीवाल एक कट्टर ईमानदार नेता हैं और AAP एक कट्टर ईमानदार पार्टी है।
ED सबको Notice भेजती है, मैंने ED को नोटिस भेज दिया। ED ने लिखित में माना कि “Rahul Singh” लिखना था, लिखा “Sanjay Singh” गया.. बेईमानों कभी “Nirav Modi”की जगह “Narendra Modi” लिख दो तो मुश्किल हो जाएगी..
PM मोदी के अंदर ज़रा सी भी शर्म है, तो उन्हें केजरीवाल जी से नाक रगड़ कर माफ़ी मांगनी चाहिए। हवा-हवाई, मनगढ़त घोटाला खड़ा करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।
एक Film का गाना है- “बिजली गिराने, मैं हूं आई, कहते हैं मुझको हवा-हवाई” कल से BJP हर सवाल पर यही कह रही - “कहते हैं हमको हवा हवाई..” हवा में घोटाले की बात, हवा में जांच की बात।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।