संविधान बचाओ मार्च: राहुल ने मोदी-गोडसे की विचारधारा बताई एक समान

केरल के कलपेटा में ‘संविधान बचाओ’ मार्च के दौरान राहुल गांधी ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा- नाथूराम गोडसे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा एक समान है, इसमें कोई अंतर नहीं है।
संविधान बचाओ मार्च
संविधान बचाओ मार्चPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स:

  • कलपेटा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ‘संविधान बचाओ’ मार्च

  • राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोला बड़ा हमला

  • राहुल ने गोडसे और मोदी की विचारधारा को बताया एक समान

  • राहुल ने कहा- मोदी यह फैसला लेने वाले कौन हैं कि, मैं एक भारतीय हूं?

राज एक्‍सप्रेस। कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी द्वारा आज केरल के कलपेटा में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ पैदल चल कर ‘संविधान बचाओ’ मार्च निकाला गया। इस दौरान राहुल गांधी ने सभी को संबोधित करते हुए अपनी प्र‍तिक्रिया व्‍यक्‍त कर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए विवादास्पद बयान दिया।

दरअसल, राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा है कि, ''महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा एक ही है, इसमें कोई अंतर नहीं है। मोदी में हिम्मत नहीं है कि, वे कह सकें कि उनका गोडसे में यकीन है।''

बेरोजगारी-नौकरियों पर ध्यान भटकाते हैं मोदी :

इसके अलावा राहुल गांधी ने यह बात भी कही कि, 'आप इस बात पर ध्यान दें, जब भी आप नरेंद्र मोदी से बेरोजगारी और नौकरियों के बारे में पूछते हैं, तो वह आपका अचानक ध्यान भटकाते हैं। NRC-CAA और असम को जलाने से नौकरियां नहीं मिलेंगी। न ही कश्मीर में अस्थिरता कम होगी।'

मोदी यह फैसला लेने वाले कौन होते हैं?

इतना ही नहीं, बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह भी कहा कि, “देश के नागरिकों को भारतीयता साबित करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, मोदी यह फैसला लेने वाले कौन होते हैं कि, मैं एक भारतीय हूं? उन्हें यह लाइसेंस किसने दिया कि, वह निर्णय लें कि कौन भारतीय है और कौन नहीं? मैं जानता हूं कि मैं भारतीय हूं और यह मुझे किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है।’’

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com