Smriti Irani-Adhir Ranjan Chowdhury
Smriti Irani-Adhir Ranjan ChowdhuryPriyanka Sahu -RE

महिला सुरक्षा पर संसद में हंगामा, ईरानी का अधीर रंजन को करारा जवाब

उन्नाव और हैदराबाद गैंगरेप घटनाओं पर लोकसभा में हंगामा हुआ, यहां कांग्रेस नेता ने कहा, मां सीता को जलाया जा रहा, तो वहीं भाजपा सांसद बोलीं- उन्नाव पर बोलने वाले मालदा पर चुप क्यों?

राज एक्‍सप्रेस। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा के दौरान आज लोकसभा में जमकर हंगामा मचा है। शून्यकाल में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के बयानों की ओर इशारा करते हुए (Smriti Irani-Adhir Ranjan Chowdhury) कहा कि, इस विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

जाने ऐसा क्‍यों बोली स्मृति ईरानी :

दरअसल, अमेठी से भाजपा सांसद व केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने इस विषय पर राजनीति नहीं होने की बात कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के बयानों पर इशारा करते हुए कही है। उनका कहना है कि, कांग्रेस के एक सदस्य कह रहे थे कि, राजनीतिक मुद्दा नहीं है, लेकिन उन्होंने महिला सुरक्षा और सम्मान के विषय को भी सांप्रदायिकता से जोड़ दिया, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ।

एक सांसद (अधीर रंजन) ने तेलंगाना और उन्नाव की घटना का नाम लिया, लेकिन मालदा भूल गए। उनके राज्य में पंचायत चुनाव में बलात्कार की घटनाओं को राजनीतिक हथियार बनाया गया और यहां राजनीति की बात हो रही है। उन्नाव और तेलंगाना में जो हुआ वो शर्मनाक है और दोषियों को फांसी मिलनी चाहिए, इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी

इस दौरान भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने यह भी कहा कि, ''राजनीति करने से कोई हल नहीं निकलेगा। केंद्र ने इस संबंध में कई प्रयास किये हैं, 1023 फास्ट ट्रैक अदालतों के लिए राज्यों को राशि दी गयी। महिला सहायता डेस्कों के लिए पैसा दिया गया।''

इसके बाद भाजपा सांसद स्मृति ईरानी के बयान का कांग्रेस के सदस्य विरोध जताने लगे।

अधीर रंजन ने क्या कहा?

शून्यकाल में सबसे पहले कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने उन्नाव मामले का जिक्र किया और कहा, उन्नाव में कुछ दिन पहले ही रिहा किये गये आरोपियों ने पीड़िता को जला दिया। इतना नहीं उन्‍होंने आगे यह बात भी कही है-

आज छह दिसंबर है जब बाबरी मस्जिद विध्वंस हुआ था। आज एक तरफ हम राम मंदिर बनाने वाले हैं, दूसरे तरफ देश में सीताएं जलाई जा रही हैं।

अधीर रंजन चौधरी

देखा जाएं, तो स्मृति ईरानी ने अधीर रंजन के इसी बयान को लेकर पलटवार करते हुए करार जवाब दिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com