तेदेपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है : लोकेश

श्री लोकेश ने एसपी को भेजे गए एक पत्र में कहा कि श्री रामंजनेयुलु के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने के लिए आईपीसी की धारा 307 का भी दुरुपयोग किया गया है।
तेदेपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है : लोकेश
तेदेपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है : लोकेशSocial Media

विजयवाड़ा। तेलुगू देशम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश ने कुरनूल जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) से कानून का शासन बनाए रखने और कल्लूर मंडल के मरकापुरम गांव के तेदेपा कार्यकर्ता डी रामंजनेयुलु को परेशान करने के लिए 'कई झूठे मामले' दर्ज करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया।

श्री लोकेश ने एसपी को भेजे गए एक पत्र में कहा कि श्री रामंजनेयुलु के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने के लिए आईपीसी की धारा 307 का भी दुरुपयोग किया गया है, क्योंकि वह सरकार की गैर कानूनी कार्रवाइयों का विरोध करने के लिए तेदेपा की गतिविधियों में सक्रिय भाग ले रहे थे। यह एक घटना यह कहने के लिए काफी है कि उच्चतम न्यायालय ने इन दिनों पुलिस थानों में मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन के बारे में कितनी सही टिप्पणी की।

श्री लोकेश ने कहा कि कुरनूल चतुर्थ टाउन थाने में एफआईआर (F.I.R.) 111/2021 के तहत तेदेपा कैडर के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए और के नागलपुरम थाना में 56/2021, 120/2021 और 127/2021 के तहत तीन एफआईआर दर्ज की गईं। ये मामले राज्य समर्थित उत्पीड़न के मामले थे। पुलिस या तो दर्शक या सत्ताधारी पार्टी की कठपुतली रही। डी रामंजनेयुलु के परिवार को स्थानीय पुलिस अधिकारियों, विशेष रूप से सीआई और एसआई के एक वर्ग द्वारा परेशान और प्रताड़ित किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com