देश मे प्रधानमंत्री पद की कोई वेकेंसी नहीं : प्रिंस राज
देश मे प्रधानमंत्री पद की कोई वेकेंसी नहीं : प्रिंस राजSocial Media

देश मे प्रधानमंत्री पद की कोई वेकेंसी नहीं : प्रिंस राज

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद प्रिंस राज ने आज कहा है कि देश में प्रधानमंत्री पद की कोई वेकेंसी नहीं है और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला कर सकता है।

समस्तीपुर। राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी (Rashtriya Lok Janshakti Party) (रालोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद प्रिंस राज ने आज कहा है कि देश में प्रधानमंत्री पद की कोई वेकेंसी नहीं है और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला कर सकता है।

श्री राज ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले देश में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई दूसरा चेहरा नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज विश्व की स्थिति है, उसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में ही ठोस निर्णय लेने की शक्ति है।

राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी (Rashtriya Lok Janshakti Party) (रालोजपा) प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताए जाने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी दलों में एक अनार दस पीएम पद के दावेदार वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। एक प्रश्न के उत्तर मे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनादेश के साथ विश्वासघात किया है। महागठबंधन की सरकार अधिक दिनों तक चलने वाली नहीं है।

श्री राज ने आरोप लगाया है कि महागठबंधन सरकार बनते ही बिहार मे आपराधिक गतिविधि बढ़ गई हैं और लोग दहशत की जिन्दगी जी रहे हैं। इस अवसर पर (रालोजपा) राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी (Rashtriya Lok Janshakti Party) के जिलाध्यक्ष विनय कुमार चौधरी एवं मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा समेत अन्य नेता उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com