ओम प्रकाश राजभर, तो चुनाव हार ही रहे हैं, उनका बेटा भी पराजित होगा: महेंद्र नाथ पांडे

UP Assembly Election 2022: केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे (Mahendra Nath Pandey) ने आज रविवार को एक बड़ा बयान दिया है, जिसके चलते वो चर्चाओं में आ गए हैं।
bjp minister Mahendra Nath Pandey attack on Om Prakash Rajbhar
bjp minister Mahendra Nath Pandey attack on Om Prakash RajbharSocial Media

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग कल यानी सोमवार 7 मार्च को कराई जाएगी। इसी बीच नेताओं की बयानबाजी जारी है। बता दें, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे (Mahendra Nath Pandey) ने आज रविवार को एक बड़ा बयान दिया है, जिसके चलते वो चर्चाओं में आ गए हैं।

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने हाल ही में वाराणसी (Varanasi) में ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, "ओम प्रकाश राजभर तो चुनाव हार ही रहे हैं उनका बेटा भी पराजित होगा।"

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कही यह बात:

वाराणसी में बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि, "कल सातवें चरण के 53 सीटों पर मतदान होगा, 2017 में इन सीटों में 38 सीटों पर BJP व गठबंधन पार्टी विजयी रही थी। 2017-22 में यहां विकास के कई काम हुए हैं जिसे जनता सराह रही है। ओम प्रकाश राजभर ने जहां से अपना चुनाव शुरू किया था वे वहीं पहुंच जाएंगे।"

सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान कल:

बता दें कि, कल सोमवार 7 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान किए जाएंगे। इस दौरान राज्य के नौ जिलों आजमगढ़, मउ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र के 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

निर्वाचन अधिकारी ने कही यह बात:

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने लखनऊ में कल होने वाले चुनाव के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि, "7 मार्च को 54 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। मतदान क्षेत्रों में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था है। कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मतदान केंदों पर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर, PPE किट, मास्क की व्यवस्था की गई है।

bjp minister Mahendra Nath Pandey attack on Om Prakash Rajbhar
Video: जम्मू में रखी गई 'द कश्मीर फाइल्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग, फूट-फूटकर रोए दर्शक

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com