टनकपुर में जनसभा को संबोधित कर CM धामी ने कहा- चंपावत के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

चंपावत विधानसभा सीट का उपचुनाव 31 मई को होना है। ऐसे में आज गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) टनकपुर पहुचें।
CM पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में जनसभा को किया संबोधित
CM पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में जनसभा को किया संबोधितSocial Media

टनकपुर, भारत। चंपावत विधानसभा सीट का उपचुनाव 31 मई को होना है। ऐसे में आज गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) टनकपुर पहुचें, जहां उन्होंने रोड शो के साथ-साथ जनसभा को संबोधित किया। सीएम धामी ने जनता से समर्थन मांगते हुए प्रदेश के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि, "वह चंपावत के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।"

धामी ने शारदा घाट पर की पूजा-अर्चना:

बता दें कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र के शारदा घाट पर पूजा-अर्चना की। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, आज टनकपुर (चम्पावत) स्थित शारदा घाट में पूजा-अर्चना करते हुए माँ शारदा का आशीर्वाद लेकर वहां आयोजित जनसभा को संबोधित किया। शारदा नदी के किनारे इस कार्यक्रम का होना शुभ संकेत है। शारदा माँ के आशीर्वाद से मुझे चम्पावत की देवतुल्य जनता की सेवा का सौभाग्य मिला है।

पुष्कर सिंह धामी ने कही यह बात:

पुष्कर सिंह धामी ने आज टनकपुर (चम्पावत) के अम्बेडकर नगर में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान कहा कि, "देवतुल्य जनता से मिल रहे असीम स्नेह व आशीर्वाद से मैं अभिभूत हूं। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि, 31 मई के उपचुनाव को लोकतंत्र के उत्सव के रूप में मनाएं और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।"

उन्होंने कहा कि, "चम्पावतवासियों से मिल रहा अपार समर्थन इस बात का प्रमाण है कि चम्पावत के विकास को नए आयाम देने के लिए प्रचण्ड बहुमत के साथ कमल फिर से खिलेगा।"

टनकपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, "8 सालों में जो देश में प्रगति हुई है, देश का मान-सम्मान और स्वाभिमान पूरी दुनिया में बढ़ा है। एक-एक मां के आसूंओं को पोछने का काम अगर किसी ने किया है, तो हमारे देश के PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह काम हुआ है।"

वहीं, पुष्कर सिंह धामी ने शारदा घाट के पास एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "टनकपुर शहर का स्मार्ट सिटी में चुनाव हो गया है। इस पर लगभग 100 करोड़ रुपए खर्चा होगा। इसमें बहुत चीज़ें होंगी। हम चाहते हैं कि, टनकपुर व्यवस्थित शहर बने और यहां बाढ़ का पानी आए, तो वह ज़ल्द निकल जाए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com