Indian Advertisement : ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी के सुंदरता विज्ञापनों पर "वेस्टर्न ब्यूटी स्टैंडर्ड"

Indian Advertisement : उद्योग विशेषज्ञों के मुताबिक, 2025 तक ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी का बाजार 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा। सौंदर्य विज्ञापनों पर वेस्टर्न ब्यूटी स्टैंडर्ड के पैमानें ..
Indian Advertisement : ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी के सुंदरता विज्ञापनों पर "वेस्टर्न ब्यूटी स्टैंडर्ड"
Indian Advertisement : ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी के सुंदरता विज्ञापनों पर "वेस्टर्न ब्यूटी स्टैंडर्ड" Raj Express

हाइलाइट्स

  • ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी सुंदरता विज्ञापन से उपभोक्ताओं को कर रही गुमराह।

  • भारत में बॉलीवुड के माध्यम से वेस्टर्न ब्यूटी स्टैंडर्ड को अपनाया।

Indian Advertisement : राज एक्सप्रेस। बचपन से लेकर अब तक हमने कभी न कभी ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी के प्रोडक्ट के विज्ञापन देखे हैं। उन विज्ञापनों को देखने के बाद कई दुकानों पर गए होंगे और उन ब्यूटी क्रीम की मांग की होगी। एक विज्ञापन ने हमें इतना प्रभावित किया कि हमने उस उत्पाद का उपयोग करना शुरू कर दिया। वजह साफ़ थी उन विज्ञापनों में गोरे रंग का दावा करना। वर्तमान समय में यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत में बॉलीवुड के माध्यम से वेस्टर्न ब्यूटी स्टैंडर्ड (वेस्टर्न कल्चर) को अपनाया जाता है। सड़क किनारे लगे होर्डिंग्स से लेकर टेलीविजन विज्ञापन हो, गोरी त्वचा को प्राथमिकता दी जाती है। वर्तमान समय में कई सौंदर्य उत्पाद कंपनियां विज्ञापनों के माध्यम से सुंदरता के अलग-अलग मानक स्थापित कर रही हैं। आज ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी 'पश्चिमी संस्कृति' (वेस्टर्न कल्चर) के सौंदर्य मानकों के अनुरूप भारतीय सुंदरता विज्ञापनों (Indian Advertisement)के माध्यम से उपभोक्ताओं को गुमराह कर रही हैं।

आखिर क्या है यूरोसेंट्रिक सौंदर्य स्टैंडड?

यूरोसेंट्रिक का अर्थ है वह स्थान जहां यूरोपीय संस्कृति का प्रभाव दिखाई देता है। लोग जहां पश्चिमी सौंदर्य स्टैंडड के आदर्शो का पालन करना है। यूरोपीय सौंदर्य स्टैंडर्ड में सुंदर वहीं होता है जो लंबा, पतला, गोरा और आकर्षक हो। जो भी व्यक्ति इन मापदंडों के अनुरूप होगा वह सुंदर दिखेगा। इसी आधार पर सौंदर्य उद्योग अपने उत्पादों की विकास दर बढ़ा रहा है। ऐसे सुंदरता विज्ञापनों (Indian Advertisement) को बनाना जो लोगों को उन उत्पादों को खरीदने के लिए मजबूर करते हो, परन्तु जब उन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के नतीजे सफल नहीं होते तो लोगों के चेहरे पर निराशा छा जाती है।

पुरुष भी हैं इन ब्यूटी कंपनियों के उपभोक्ता

सुंदरता की होड़ में आज पुरुष भी शामिल हो गये हैं। वर्तमान समय में पुरुषों के लिए फेयरनेस क्रीम के कई विकल्प मौजूद हैं। ब्यूटी कंपनियां खूबसूरती के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही हैं। आज के दौर में ब्यूटी इंडस्ट्री ने हर किसी की जिंदगी को प्रभावित किया है। यह इंडस्ट्री पूरी तरह से आकर्षण पर आधारित है। विज्ञापन लोगों को उनकी ज़रूरतों और नए सौंदर्य उत्पादों के बारे में जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ब्यूटी कंपनी सुंदरता के पैमाने तैयार करके अपनी रणनीति बनाती हैं।

आखिर क्यों ग्लो एंड लवली नाम रखा गया?

साल 2020 में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने अपने प्रमुख स्किनकेयर ब्रांड फेयर एंड लवली का नाम बदलकर ग्लो एंड लवली कर दिया। वही पुरुषों का ब्रांड बदलकर 'ग्लो एंड हैंडसम' कर दिया गया। इस ब्रांड ने अपने दोनों ब्यूटी प्रोडक्ट्स से 'फेयर' शब्द हटाने का ऐलान किया था।

बता दें अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से लोगो के द्वारा रंगभेद के खिलाफ आवाज उठाई गई थी। वहीं लोग ऐसे प्रोडक्ट का भी बहिष्कार कर रहे थे जो गोरा रंग को बेहतर बताते हैं। इसी विरोध को देखते हुए कंपनी ने अपने प्रोडक्ट का नाम बदला था।

फेयर एंड लवली भारत में कॉस्मेटिक बाज़ार की सबसे प्रसिद्ध ब्रांड है। जिसकी बाजार हिस्सेदारी 80 प्रतिशत से अधिक है। इन वर्षों में, फेयर एंड लवली सबसे अधिक बिकने वाला उत्पाद बन गया है, जिसने लगभग 4,000 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की है।

Indian Advertisement : ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी के सुंदरता विज्ञापनों पर 'वेस्टर्न कल्चर' के पैमानें
Indian Advertisement : ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी के सुंदरता विज्ञापनों पर 'वेस्टर्न कल्चर' के पैमानेंRaj Express

पूंजीवादी विचारधारा है ऐसे विज्ञापनों का कारण

अधिक पैसा कमाने की होड़ में ऐसी सौंदर्य कंपनियाँ विज्ञापन तैयार करती हैं और सुंदरता के मानक रखती हैं। पूंजीवादी विचारधारा के तहत ऐसे सौंदर्य उत्पादों को बाजार में उतारने की पूरी योजना तैयार की जाती है। विज्ञापनों (Indian Advertisement) के माध्यम से उपभोक्ताओं को गुमराह किया जा रहा है। वैश्वीकरण के युग में दुनिया का व्यापार पूरी तरह से एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। इसी पूंजीवाद के कारण भारत में कॉस्मेटिक बाजार बढ़ता जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com