Bilquis Mir: कौन है बिल्किस मीर, जो ओलंपिक खेलों की जूरी में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला बनी

बिल्किस मीर (Bilquis Mir) कयाकिंग और कैनोइंग की जूरी सदस्य के रूप में ओलंपिक खेलों में शामिल होगी। ओलंपिक खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक पेरिस में होने हैं।
Bilquis Mir: कौन है बिल्किस मीर, जो ओलंपिक खेलों की जूरी में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला बनी
Bilquis Mir: कौन है बिल्किस मीर, जो ओलंपिक खेलों की जूरी में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला बनीRE
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

  • जम्मू कश्मीर की डल झील से हुई थी वॉटर स्पोर्ट्स की शुरुआत।

  • एशियाई खेल 2022 में रह चुकी है जूरी सदस्य।

  • 2009 के विश्व कप में किया था भारत का प्रतिनिधित्व।

जम्मू कश्मीर। 2024 में पेरिस में ओलंपिक खेल आयोजित होने है। इस आयोजन के लिए भारतीय वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी, जम्मू-कश्मीर की बिल्किस मीर (Bilquis Mir) को जूरी सदस्य के रूप में चुना गया है। इसकी सूचना भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) द्वारा दी गई। बिल्किस मीर (Bilquis Mir) कयाकिंग और कैनोइंग की जूरी सदस्य के रूप में ओलंपिक खेलों में शामिल होगी। ओलंपिक खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक पेरिस में होने हैं। 

वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी है बिल्किस मीर

जम्मू कश्मीर की बिल्किस मीर (Bilquis Mir) कयाकिंग और कैनोइंग (Kayaking and Canoeing) खिलाड़ी है। पिछले 30 सालों से वे इस खेल से जुड़ी हुई है। उनके वॉटर स्पोर्ट्स की शुरुआत साल 1998 में डल झील से हुई। 1998 से 2007 तक बिल्किस ने जम्मू कश्मीर का वॉटर स्पोर्ट्स में प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद 2009 के विश्व कप में उन्होंने भारत की तरफ से भी पानी में अपना जौहर दिखाया। इससे पूर्व बिल्किस मीर चीन में हुए 2022 एशियाई खेलों में भी जूरी सदस्य रह चुकी हैं।

ओलंपिक की जूरी में शामिल होने पर बिल्किस मीर ने खुद को सौभाग्यशाली बताया। उन्होंने ओलंपिक की जूरी में चुने जाने को सपना सच होने जैसे बताया, क्योंकि ऑलंपिक के लिए जाना हर खिलाड़ी का सपना होता है। बिल्किस ने अपनी इस उपलब्धि को उनके बाद खेल से जुड़ने वाली सभी लड़कियों को समर्पित किया है।

18 सदस्यीय जूरी में सिर्फ 2 एशियाई

इंटरनेशनल कैनो फेडरेशन (International Canoe Federation) ने ओलंपिक के लिए जूरी का ऐलान किया है। इस सूची में एशिया से सिर्फ 2 लोगों का चयन हुआ है। बिल्किस मीर के अलावा, दूसरे सदस्य जापान के हैं। इसके अलावा सभी सदस्य यूरोपीय देशों के हैं। कैनो फेडरेशन ने भारतीय ओलंपिक संघ को इस निर्णय की जानकारी दी, जिसके बाद IOA ने जम्मू कश्मीर प्रशासन को इस संबंध में पत्र लिखा। इस पत्र में लिखा था- 'बिल्किस मीर, वॉटर स्पोर्ट्स प्रमोटर, डेवलपर, एथलीट, भारतीय कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन के जूरी सदस्य को पेरिस ओलंपिक खेलों में संचालन के लिए जूरी के सदस्य के रूप में नामित किया गया है। वह पेरिस ओलंपिक में जूरी सदस्य के रूप में नियुक्त होने वाली भारत की पहली महिला हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com