डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में भाग लेंगी 11 टीमें
डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में भाग लेंगी 11 टीमेंSocial Media

डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में भाग लेंगी 11 टीमें

डीएसए सीनियर डिवीजन लीग का उद्घाटन मैच सोमवार को अंबेडकर स्टेडियम मैदान में हिन्दुस्तान एफसी और इंडियन एयर फोर्स की टीमों के बीच खेला जाएगा।

हाइलाइट्स :

  • डीएसए सीनियर डिवीजन लीग 2024।

  • डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में भाग ले रही 11 टीमें।

  • कल 12:30 बजे हिन्दुस्तान एफसी और आईएएफ के बीच तथा 3:30 बजे उत्तराखंड एफसी और शास्त्री एफसी के बीच मुकाबला खेला जायेगा।

नई दिल्ली। डीएसए सीनियर डिवीजन लीग का उद्घाटन मैच सोमवार को अंबेडकर स्टेडियम मैदान में हिन्दुस्तान एफसी और इंडियन एयर फोर्स की टीमों के बीच खेला जाएगा। प्रीमियर लीग के सफल आयोजन के बाद सीनियर डिवीजन लीग में भाग ले रही 11 टीमें इस प्रकार है:- हिन्दुस्तान एफसी, उत्तराखंड एफसी, नेशनल यूनाइटेड, दिल्ली टाइगर्स, गढ़वाल डायमंड, अजमल एफसी, इंडियन एयर फोर्स, यूनाइटेड भारत, जगुआर एफसी, सिटी एफसी और शास्त्री एफसी शामिल हैं।

आयोजन समिति के चेयरमेन जगदीश मल्होत्रा, कन्वीनर आनंद डबास और सह कन्वीनर नईम की देखरेख़ में खेले जाने वाले मैचों का आयोजन सिंगल लेग के आधार पर किया जाएगा। अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली छह टीमें सुपर सिक्स में भाग लेंगी, जिनमें से पहली तीन प्रीमियर लीग में प्रवेश करेंगी। कल 12:30 बजे हिन्दुस्तान एफसी और आईएएफ के बीच तथा 3:30 बजे उत्तराखंड एफसी और शास्त्री एफसी के बीच मुकाबला खेला जायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com