राष्ट्रीय शिविर के लिए चुना गया 33-सदस्यीय समूह
राष्ट्रीय शिविर के लिए चुना गया 33-सदस्यीय समूहSocial Media

राष्ट्रीय शिविर के लिए चुना गया 33-सदस्यीय समूह

हॉकी इंडिया ने हांग्झोउ में होने वाले एशियाई खेलों से तीन महीने पहले शनिवार को सीनियर महिला राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 33 सदस्यीय संभावित समूह की घोषणा की।

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने हांग्झोउ में होने वाले एशियाई खेलों से तीन महीने पहले शनिवार को सीनियर महिला राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 33 सदस्यीय संभावित समूह की घोषणा की।ये खिलाड़ी 11 जून को बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र पहुंचेंगे और शिविर का आयोजन 11 जुलाई तक किया जायेगा। इस समूह में सविता पूनिया, रजनी एतिमारपु, बिचू देवी खारिबाम और बंसारी सोलंकी सहित चार गोलकीपर हैं। शिविर के लिये नामित डिफेंडरों में दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, अक्षता अबासो ढेकले, ज्योति छत्री और महिमा चौधरी शामिल हैं।

निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरामबम, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, मारियाना कुजूर, सोनिका, नेहा, बलजीत कौर, रीना खोखर, वैष्णवी फाल्के और अजमीना कुजूर कैंप के लिये चुने गये मिडफील्डर हैं। फॉरवर्ड पंक्ति की खिलाड़ी लालरेमसियामी, नवनीत कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, दीपिका, संगीता कुमारी, मुमताज खान और सुनेलिता टोप्पो को भी शिविर में तलब किया गया है। भारतीय महिला हॉकी टीम के नवनियुक्त विश्लेषणात्मक कोच एंथनी फेरी भी शिविर में हिस्सा लेंगे।

भारतीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच जैनेक शॉपमैन ने शिविर के लिये टीम के लक्ष्यों पर कहा, "हम टीम संरचना और रणनीति को बेहतर करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। साथ ही, शिविर में विश्लेषणात्मक कोच एंथनी फेरी के शामिल होने से निश्चित रूप से हमारे कोचिंग स्टाफ में बहुत सारी गुणवत्ता आएगी और टीम को रणनीति के अनुसार मजबूती मिलेगी।" उन्होंने कहा, “इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के हमारे हालिया दौरे ने हमें उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद की, जिन पर तत्काल ध्यान देने और एक टीम के रूप में सुधार करने के लिये काम करने की आवश्यकता है। हांग्झोउ एशियाई खेलों के तेजी से आगे बढ़ने के साथ, अगर हम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में तैयार रहना चाहते हैं तो हम कोई कसर नहीं छोड़ सकते।"

राष्ट्रीय शिविर के लिए भारतीय समूह :

सविता, रजनी एतिमारपु, बिचू देवी खारीबाम, बंसारी सोलंकी, दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, अक्षता अबासो, ढेकले, ज्योति छत्री, महिमा चौधरी, निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू, पुखरामबम, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, मारियाना कुजूर, सोनिका, नेहा, बलजीत कौर, रीना खोखर, वैष्णवी फाल्के, अजमीना कुजूर, लालरेमसियामी, नवनीत कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, दीपिका, संगीता कुमारी, मुमताज खान, सुनेलिता टोप्पो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com