Aaron Finch
Aaron Finch Social Media

क्या जसप्रीत बुमराह से डर गए एरोन फिंच, 2023 वर्ल्ड कप पर यह राय

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 जनवरी से वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है, ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच चुकी है।

राज एक्सप्रेस। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 जनवरी से वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है, ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच चुकी है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर एक खास बयान दिया है। दअरसल जसप्रीत बुमराह कुछ महीने पूर्व चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने श्रीलंका की T20 सीरीज में वापसी की। अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को परेशान करने के लिए तैयार हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा है कि वनडे सीरीज में हमारी टीम के खिलाड़ी के लिए जरूरी होगा कि वह भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ज्यादा तवज्जो ना दें।

सम्मान के हकदार हैं जसप्रीत बुमराह

हमारी टीम अपनी ताकत पर ज्यादा निर्भर होगी। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सम्मान के हकदार हैं, लेकिन जितना अधिक उन्हें सम्मान मिलेगा उतना उन्हें पता चलेगा कि वह कैसी गेंदबाजी करते हैं। इसलिए यह सबसे जरूरी है कि हम इसको लेकर ज्यादा तवज्जो ना दें। वह शानदार गेंदबाज हैं। अगर आप उनके खिलाफ नहीं खेल रहे हो, तो उनको आप देखना ही पसंद करेंगे। वह आक्रमक भी हैं और तेज भी और वह अपनी रणनीति का बढ़िया इस्तेमाल करते हैं।

एरोन फिंच, कप्तान, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम के शानदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर चिंता में होगी क्योंकि इस समय वह सबसे टॉप गेंदबाजी कर रहे हैं।

हम एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर कितना ताकतवर है हमें इस पर ध्यान देना होगा। हर खिलाड़ी का कमजोर और मजबूत पक्ष होता है, इसलिए हमें मानसिक तौर पर हर एक चुनौती के लिए तैयार खड़ा होना पड़ेगा।

एरोन फिंच, कप्तान, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

मार्नस लाबुशेन हैं शानदार

यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, हमने मार्नस लाबुशेन को लंबे समय से अच्छा खेलते देखा है और उनमें सुधार होते हुए देखा है, उनके टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद यह साबित हो चुका है की वह कितने शानदार हैं। उनका घरेलू रिकॉर्ड भी बेहतरीन है हमें विश्वास है कि वह टेस्ट सीरीज के फॉर्म को वनडे में भी जारी रखेंगे।

एरोन फिंच, कप्तान, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

भारत के खिलाफ खेलते हुए हमें छोटे-छोटे बेसिक्स पर काम करना होगा। अगर हम अपने बेसिक्स पर काम नहीं करेंगे तो यह हमारे लिए सही साबित नहीं होगा।

एरोन फिंच, कप्तान, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

2023 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं फिंच

उन्होंने 2023 में वनडे वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा भी जताई है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक

इसमें कोई शक नहीं है कि मैं ऐसा करना चाहता हूं। फिलहाल में 33 वर्षीय हूं और मेरा खेल वैसा ही है जैसे मैं पहला खेल करता था। इसलिए 2023 विश्व कप खेलना निश्चित रूप से मेरे लिए एक बड़ा लक्ष्य है। यह सब मेरी फॉर्म और फिटनेस पर होगा कि मैं आगे खेलता हूं या नहीं।

एरोन फिंच, कप्तान, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com