'आबिद अली' बने दुनिया के पहले बल्लेबाज जिन्होंने किया यह कारनामा

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली, जो टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे थे, उन्होंने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Abid Ali
Abid AliSocial Media

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली (Abid Ali), जो टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे थे, उन्होंने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आबिद अली ने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाकर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अपने पदार्पण मैच में शतक लगाने का विश्व रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।

32 वर्षीय आबिद अली ने इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 112 रनों की पारी खेली थी, यह मैच दुबई में खेला गया था।

आबिद अली टेस्ट क्रिकेट डेब्यू में शतक लगाने वाले 11 पाकिस्तानी खिलाड़ी भी बन चुके हैं। आबिद अली अब उन 15 बल्लेबाजों की श्रेणी में आ गए हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू में शतक जड़े थे, लेकिन उनका रिकॉर्ड इसलिए अलग है क्योंकि, उन्होंने इन 15 खिलाड़ियों के बराबर वनडे क्रिकेट में शतक जड़ा ही है, पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी यह कारनामा किया है और वह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू पर शतक जड़ चुके हैं।

डेब्यू पर खिलाड़ियों के शतक

टेस्ट क्रिकट में डेब्यू में शतक लगाने की बात करें तो, अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 106 क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाया है, वनडे क्रिकेट में 15 बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे डेब्यू में शतक लगाया है। T20 क्रिकेट की बात करें तो अभी तक सिर्फ 3 खिलाड़ियों ने ही शतक जमाया है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है, बारिश से प्रभावित इस मैच में सिर्फ कुछ रिकॉर्ड ही बने हैं। मैच ड्रॉ की ओर चला गया। इस सीरीज का अगला मैच करांची में 19 दिसंबर से शुरू होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com