पंत विश्व कप में भारतीय एकादश के लिये बेहतर विकल्प : गिलक्रिस्ट
पंत विश्व कप में भारतीय एकादश के लिये बेहतर विकल्प : गिलक्रिस्टSocial Media

रिषभ पंत विश्व कप में भारतीय एकादश के लिये बेहतर विकल्प : एडम गिलक्रिस्ट

टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम के अंतिम एकादश में विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर छिड़ी बहस के बीच एडम गिलक्रिस्ट ने पंत की वकालत की है।

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पुरुष टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम के अंतिम एकादश में विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर छिड़ी बहस के बीच आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने पंत की वकालत की है। अगले महीने आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय भारतीय टीम में रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक शामिल है, मगर दोनों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुये क्रिकेट पंडितों के बीच चर्चा का विषय है कि अंतिम 11 में किसको जगह मिलेगी। दरअसल, पिछले कुछ मैचों में पंत का प्रदर्शन औसत रहा है मगर टीम के शुरूआती छह बल्लेबाजों में कोई भी बायें हाथ से बैटिंग नहीं करता है जो पंत की दावेदारी को मजबूती प्रदान करता है, वहीं दूसरी ओर कार्तिक अपनी जुझारू शैली और शानदार फिनिशर के तौर पर टीम में जाने जाते हैं।

गिलक्रिस्ट ने इस बहस का हिस्सा बनते हुये कहा '' रिषभ पंत एक साहसी बल्लेबाज है जो दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस नहस करने का बूता रखता है। मुझे लगता है कि वह अंतिम 11 में होने का हकदार है। दिनेश कार्तिक और रिषभ दोनों टीम में साथ खेल सकते है मगर यदि मुझे इन दोनों में चुनाव करना पड़े तो निश्चित ही वह पंत के साथ जाऊंगा।" उन्होंने कहा, ''यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये दोनों एक ही टीम में खेल पाते हैं। मुझे लगता है कि वे कर सकते हैं। दिनेश कार्तिक शीर्ष क्रम में बेहतर खेल सकते है जैसा कि उन्होंने अपने करियर में और अधिक किया है।"

पंत ने अपने टी-20 करियर में अब तक 58 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल कर 23.94 के औसत से 934 रन बनाये है। उनका स्ट्राइक रेट 126.21 रहा है। उनका अब तक का प्रदर्शन हालांकि क्षमता के अनुरूप नहीं रहा है, जैसी कि पहले संभावना जतायी जा रही थी। वहीं दिनेश कार्तिक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार फिनिशर के तौर पर अपनी पहचान बनायी है, जिसके कारण वह भारतीय टी-20 टीम और विश्व कप की टीम का हिस्सा बनने में सफल रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com