अफगानिस्तान ने टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को 10 रनों से हराया

मोहम्मद नबी 59 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी और कप्तान राशिद खान के बल्ले और गेंद से हरफनमौल प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने दूसरे टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को 10 रनों से हरा दिया है।
अफगानिस्तान ने टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को 10 रनों से हराया
अफगानिस्तान ने टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को 10 रनों से हरायाSocial Media

हाइलाइट्स :

  • अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड टी-20 मुकाबला।

  • अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 10 रनों से हराया।

  • अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 153 रनों का लक्ष्य दिया था।

शारजाह। मोहम्मद नबी 59 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी और कप्तान राशिद खान के बल्ले और गेंद से हरफनमौल प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने दूसरे टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को 10 रनों से हरा दिया है। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत ठीक रही और एंडी बालबर्नी और पॉल स्टर्लिंग की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट 49 रन जोड़े। एंडी बालबर्नी ने टीम के लिए सर्वाधिक 44गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। गैरेथ डेलानी ने 18 गेंदों में 39 रन बनाये। कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 25 रन बनाये। लोर्कन टकर 10 रन बनाकर आउट हुये। 12वें ओवर में कर्टिस कैम्फर छह रन बनाकर आउट हुये। आयरलैंड टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 142 रन ही बना सकी और 10 रनों से मुकाबला हार गई।

अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने चार विकेट लिये। नांगेयालिया खरोटे को दो विकेट मिले। फजलहक फारूकी और मोहम्मद नबी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छा नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज दूसरे ओवर में तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उसके बाद इब्राहिम जदरान भी पांच रन बनाकर चलता बने। एक समय अफगानिस्तान ने चार ओवर में 14 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद मोहम्मद नबी ने सेदिकुल्लाह अटल के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई। सेदिकुल्ला अटल ने 32 गेंदों में 35 रन बनाये। वहीं मोहम्मद नबी ने 38 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली। इस जीत में कप्तान राशिद खान ने अहम योगदान रहा उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 25 बनाये। अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन बनाये।

आयरलैंड की ओर से मार्क अडायर ने तीन विकेट लिये। जोश लिटिल और बैरी मैक्कार्थी को दो-दाे विकेट मिले। बेन व्हाइट ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला आयरलैंड के साथ एक-एक से बराबरी कर ली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com