अफगानिस्तान ने बंगलादेश में पहली बार जीती वनडे सीरीज
अफगानिस्तान ने बंगलादेश में पहली बार जीती वनडे सीरीजSocial Media

अफगानिस्तान ने बंगलादेश में पहली बार जीती वनडे सीरीज

अफगानिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय मैच में शनिवार को बंगलादेश को 142 रन से रौंदकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
Published on

चटगांव। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (145) और इब्राहीम जादरान (100) के शतकों की बदौलत अफगानिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय मैच में शनिवार को बंगलादेश को 142 रन से रौंदकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। अफगानिस्तान ने बंगलादेश के सामने 332 रन का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में बंगलादेश 189 रन पर ऑलआउट हो गयी। अफगानिस्तान ने बंगलादेश में पहली बार वनडे सीरीज जीती है। यह घरेलू सरजमीन पर पिछली 10 एकदिवसीय शृंखलाओं में बंगलादेश की केवल दूसरी हार है। इससे पहले इंग्लैंड ने उसे मार्च 2023 में 2-1 से हराया था।

बंगलादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन गुरबाज-जादरान की जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 256 रन की विशालकाय साझेदारी करके मेजबान टीम के हौसले पस्त कर दिये। गुरबाज ने अपने एकदिवसीय करियर का तीसरा शतक जड़ते हुए 125 गेंद पर 13 चौकों और आठ छक्कों के साथ ताबड़तोड़ 145 रन बनाये। जादरान ने चौथा वनडे सैकड़ा जमाते हुए 119 गेंद पर नौ चौकों और एक छक्के सहित 100 रन की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के लिये एकदिवसीय क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी की। आने वाले बल्लेबाज अंतिम ओवरों में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन यह साझेदारी अफगानिस्तान को 50 ओवर में 331/9 के स्कोर तक पहुंचाने के लिये काफी थी।

यह स्कोर अंतत: बंगलादेश के लिये बहुत बड़ा साबित हुआ। मेजबान टीम के लिये विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने 85 गेंद पर छह चौके लगाकर 69 रन बनाये, लेकिन उन्हें किसी जोड़ीदार का साथ नहीं मिला। बंगलादेश के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और 11वें नंबर के बल्लेबाज इबादत हुसैन के रिटायर हर्ट होने के बाद मेजबान टीम की पारी 189/9 के स्कोर पर समाप्त हो गयी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com