Andre Russell की West Indies टी-20 टीम में वापसी

वेस्ट इंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए वेस्ट इंडीज की 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की वापसी हुई है।
Andre Russell की West Indies टी-20 टीम में वापसी
Andre Russell की West Indies टी-20 टीम में वापसीSocial Media

राज एक्सप्रेस। क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए वेस्ट इंडीज की 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी बार मार्च 2020 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

वेस्ट इंडीज के लिए 49 टी-20 मैच खेल चुके रसेल 2012 और 2016 टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं। मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने रसेल को एक प्रभावशाली खिलाड़ी करार देते हुए कहा कि वह संभावित रूप से बल्ले और गेंद दोनों के साथ खेल को बदल सकते हैं। उन्होंने इस साल के अंत में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के महत्व पर भी बल दिया है।

हार्पर ने एक बयान में कहा, '' आंद्रे रसेल टीम के लिए एक बड़ा एक्स फैक्टर साबित होंगे। वह बल्ले और गेंद दोनों के साथ प्रभावशाली खिलाड़ी हैं और दोनों विभागों में अधिक गहराई देते हैं। हम आगामी टी- 20 विश्व कप के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम को चुनेंगे।"

उल्लेखनीय है कि वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज ग्रेनेडा नेशनल स्टेडियम में पहला टी-20 मैच खेला जाना है, जबकि अन्य चार मैच भी यहीं पर खेले जाने हैं।

वेस्ट इंडीज की टीम : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप कप्तान), फैबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, फिदेल एडवर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, एविन लुईस, ओबेद मैककॉय, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस, केविन सिंक्लेयर।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com