हेजलवुड, जैम्पा की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 20 रन से हराया

अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और लेग स्पिनर एडम जम्पा की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यहां पहले टी-20 मैच में श्रीलंका को 20 रन से हरा दिया।
हेजलवुड, जैम्पा की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 20 रन से हराया
हेजलवुड, जैम्पा की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 20 रन से हरायाSocial Media

सिडनी। अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (12 रन पर चार विकेट) और लेग स्पिनर एडम जम्पा (18 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यहां पहले टी-20 मैच में श्रीलंका को 20 रन से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते उतरे ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज बेन मैकडरमाट के अर्धशतक और ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस की तूफानी पारी से 20 ओवर में नौ विकेट पर 149 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, बारिश के कारण हालांकि श्रीलंका को डकवर्थ लुईस सिस्टम (डीएलएस) के हिसाब से 19 ओवर में 143 रन का लक्ष्य दिया गया, जबकि वह 19 ओवर में आठ विकेट पर 122 रन ही बना सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड और जम्पा ने शानदार गेंदबाजी की और मिल कर सात विकेट चटकाए। हेजलवुड ने जहां चार ओवर में महज 12 रन देकर चार, वहीं जैम्पा ने चार ओवर में 18 रन पर तीन विकेट लिए। पैट कमिंस को भी एक विकेट मिला।

इससे पहले मैकडरमोट और स्टॉयनिस ने बल्ले के साथ अच्छा योगदान दिया। मैकडरमाट ने जहां दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 गेंदों पर 53, वहीं स्टॉयनिस ने दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 17 गेंदों पर 30 रन की आतिशी पारी खेली। पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे जोश इंग्लिस ने हालांकि तीन चौकों की मदद से 18 गेंदों पर 23 रन की अच्छी पारी खेली।

श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत 37 गेंदों पर सर्वाधिक 36 रन बनाए। उनके अलावा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने भी तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 16 गेंदों पर नाबाद 25 रन बना कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को थोड़ी चुनौती दी। गेंदबाजी में दुनिया के नंबर एक टी-20 गेंदबाज लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए कप्तान आरोन फिंच, विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और अनुभवी बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ के रूप में ऑस्ट्रेलिया के तीन बड़े विकेट चटकाए, जिसमें से दो क्लीन बोल्ड थे। श्रीलंका के लिए हसरंगा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो और चमिका करुणात्ने ने दो-दो विकेट हासिल किए। दोनों टीमों के बीच अब रविवार को यहीं पर सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com