ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन बनाई 344 रन की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क (तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्ट इंडीज को 283 रन पर ऑलआउट करने के बाद तीसरे दिन शुक्रवार को 344 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन बनाई 344 रन की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन बनाई 344 रन की बढ़तSocial Media

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क (तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्ट इंडीज को 283 रन पर ऑलआउट करने के बाद तीसरे दिन शुक्रवार को 344 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिये। वेस्ट इंडीज ने यहां पर्थ स्टेडियम पर तीसरे दिन का खेल 74/0 से आगे बढ़ाते हुए पहले ही ओवर में तेजनारायण चंद्रपॉल का विकेट गंवा दिया। अपना पहला टेस्ट खेल रहे चंद्रपॉल ने 79 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाकर 51 रन बनाये। क्रेग ब्रैथवेट ने संयम के साथ खेलना जारी रखा, जबकि एन्क्रुमाह बॉनर 16 रन पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गये। कप्तान पैट कमिंस ने ब्रैथवेट को 64 रन पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया को अगली सफलता दिलाई। ब्रैथवेट ने 166 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के के साथ 64 रन बनाये, जबकि इसके बाद कोई भी कैरिबियाई बल्लेबाज 50 का आंकड़ा नहीं छू सका।

ऑस्ट्रेलिया की अनुशासित गेंदबाजी के खिलाफ जरमेन ब्लैकवुड ने 36, जेसन होल्डर ने 27 जबकि बॉनर की जगह एकादश में आये शमारह ब्रूक्स ने 33 रन बनाये। विंडीज के सात विकेट 266 रन पर गिरने के बाद कंगारुओं ने अन्य तीन विकेट 17 रन के अंदर गिरा दिये। पहली पारी में 315 रन की विशाल बढ़त हासिल करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को फॉलो-ऑन देने की जगह बल्लेबाजी करने का फैसल किया। उस्मान ख्वाजा छह रन बनाकर पवेलियन लौट गये, लेकिन दिन का खेल खत्म होने पर डेविड वॉर्नर (17) और मार्नस लाबुशेन (03) विकेट पर मौजूद हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com