पेरिस ओलंपिक में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम
पेरिस ओलंपिक में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीमSocial Media

पेरिस ओलंपिक में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम

ऑस्ट्रेलिया की पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने रविवार को 2023 ओशिनिया कप जीतकर 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

हाइलाइट्स :

  • ऑस्ट्रेलिया की पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने ओशिनिया कप जीतकर 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

  • ऑस्ट्रेलिया की दोनों टीमों ने न्यूजीलैंड को हराकर ओलंपिक में जगह पक्की की।

  • ऑस्ट्रेलिया ओलंपिक खेलों के लिए सीधे क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई।

  • फ्रांस ने मेज़बान होने के नाते 2024 खेलों के लिए क्वालीफाई किया है।

  • न्यूजीलैंड की पुरुष और महिला टीमें अब एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 खेलेंगी जहां उन्हें ओलंपिक में पहुंचने का दूसरा मौका मिलेगा।

वांगरेई। ऑस्ट्रेलिया की पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने रविवार को 2023 ओशिनिया कप जीतकर 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दोनों टीमों ने न्यूजीलैंड को हराकर ओलंपिक में जगह पक्की की। ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 3-1 से जीत दर्ज की, जबकि महिला टीम ने न्यूज़ीलैंड को 3-0 से हराया। इसके साथ, ऑस्ट्रेलिया ओशिनिया के महाद्वीपीय चैंपियन के रूप में ओलंपिक खेलों के लिये सीधे क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गयी। फ्रांस ने मेज़बान होने के नाते 2024 खेलों के लिये क्वालीफाई किया है।

ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ने कुल मिलाकर दो जीत और एक हार के साथ छह अंक हासिल किये, जबकि महिला टीम ने दो जीत और एक ड्रॉ की बदौलत सात अंक जुटाए। ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के खिलाड़ी जेक हार्वी ने कहा, “न्यूजीलैंड ने इसे बहुत प्रतिस्पर्धी श्रृंखला बनाया, लेकिन हम ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करके बहुत खुश हैं। खेलों से पहले हमें बहुत काम करना है, लेकिन अभी हमें उस पल का आनंद लेना होगा कि हमें ओलंपिक में एक टीम भेजने का मौका मिला है।”

न्यूजीलैंड की पुरुष और महिला टीमें अब एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 खेलेंगी जहां उन्हें ओलंपिक में पहुंचने का दूसरा मौका मिलेगा। पुरुष और महिला प्रत्येक वर्ग में कुल 12 हॉकी टीमें ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेंगी। ऑस्ट्रेलिया के क्वालीफाई करने के बाद 10 और टीमों के लिये टूर्नामेंट में जगह बाकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com