मालदीव पहुंचने वाले है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, हसी को नेगेटिव होने का इंतजार

आईपीएल में शामिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच, सपोर्ट स्टाफ और कमेंटेटर्स सुरक्षित रूप से भारत से बाहर निकल गए हैं और मालदीव पहुंचने वाले हैं।
मालदीव पहुंचने वाले है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, हसी को नेगेटिव होने का इंतजार
मालदीव पहुंचने वाले है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, हसी को नेगेटिव होने का इंतजारSocial Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना महामारी के कारण आईपीएल 2021 के रद्द होने के बाद तक विदेशी खिलाड़ियों को उनके घर वापस पहुंचाने का काम जारी है। इस बीच आईपीएल में शामिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच, सपोर्ट स्टाफ और कमेंटेटर्स सुरक्षित रूप से भारत से बाहर निकल गए हैं और मालदीव पहुंचने वाले हैं। वहीं मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी तब तक अपनी फ्रेंचाइजी की देखभाल में रहेंगे जब तक वह नेगेटिव नहीं आते और यात्रा के लिए फिट नहीं होते।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को एक बयान में इसकी पुष्टि करते हुए कहा, '' सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच, सपोर्ट स्टाफ और कमेंटेटर्स भारत से ऑस्ट्रेलिया के लिए यात्रा प्रतिबंध हटने तक मालदीव में रहेंगे। जैसा कि हमने पहले भी कहा था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ (एसीए) ऑस्ट्रेलियाई सरकार से किसी भी प्रकार की छूट की मांग नहीं कर रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ बीसीसीआई के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि सुरक्षित माहौल में माइक की ऑस्ट्रेलिया में सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा सके। "

हसी और बालाजी को एयर एम्बुलेंस के जरिये चेन्नई पहुंचाया गया :

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी और गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी को एयर एम्बुलेंस के जरिये दिल्ली से चेन्नई पहुंचाया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना से संक्रमित टीम के बल्लेबाजी कोच हसी और गेंदबाजी कोच बालाजी को दिल्ली से एयर एम्बुलेंस के जरिये चेन्नई लाया गया है। अधिकारी ने कहा ,''यहां हमारे बेहतर संपर्क हैं और हम बेहतर मेडिकल सुविधाएं सुनिश्चित करना चाहते हैं। ''अधिकारी ने साथ ही कहा कि दोनों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com