Badminton : समीर वर्मा और सिंधू पर होगा भारतीय चुनौती का दारोमदार
Badminton : समीर वर्मा और सिंधू पर होगा भारतीय चुनौती का दारोमदारSyed Dabeer Hussain - RE

Badminton : समीर वर्मा और सिंधू पर होगा भारतीय चुनौती का दारोमदार

लखनऊ में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 में मुख्य ड्रॉ के मुकाबलों की शुरुआत मंगलवार से होगी।

लखनऊ। लखनऊ में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 में मुख्य ड्रॉ के मुकाबलों की शुरुआत मंगलवार से होगी। गोमतीनगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में 23 जनवरी तक होने वाली इस चैंपियनशिप में दिल्ली में हुए इंडिया ओपन इंटरनेशनल में पुरुष एकल विजेता लक्ष्य सेन और युगल विजेता चिराग शेट्टी और सात्विक साई राज रेंकी रेड्डी निजी कारणों से नहीं खेलेंगे। इसके चलते अब मोदी बैडमिंटन में 2017 व 2018 के विजेता रहे समीर वर्मा पर भारतीय चुनौतियों का दारोमदार होगा। पुरुष एकल से मोदी बैडमिंटन में साल 2012 और 2015 के चैंपियन रहे पी कश्यप भी नहीं खेलेंगे।

वहीं ओलंपिक कांस्य विजेता सायना नेहवाल के फिटनेस की समस्या के चलते हटने के कारण ओलंपिक रजत पदक विजेता और 2017 की महिला एकल चैंपियन सिंधू खिताब के लिए प्रबल दावेदारी करेंगी। चैंपियनशिप की शुरुआत सीधे मुख्य ड्रा के मुकाबलों से होगी। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित 1,50,000 अमेरिकी डालर की ईनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप के मुकाबले चार कोर्ट पर खेले जाएंगे। चैंपियनशिप में कल मुकाबलों की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। इस चैंपियनशिप में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी।

वहीं दिल्ली में हुए इंडिया ओपन में कोरोना संक्रमित हुए विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और बी साई प्रणीत भी मोदी बैडमिंटन में नहीं खेलेंगे। इसके साथ ही इंडिया ओपन में कोरोना पॉजिटिव हुए अश्विनी पोनप्पा, एन सिकी रेड्डी भी नहीं खेलेंगे। वहीं इंडिया ओपन से पहले कोरोना संक्रमित हुए मनु अत्री और बी.सुमित रेड्डी भी मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में नहीं दिखेंगे।

बैडमिंटन प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक उत्तर प्रदेश सरकार है तथा सह प्रायोजक अडानी इंटरप्राइजेज, ड्रीम इलेवन एवं बलरामपुर चीनी मिल है। मेदांता व चरक पैथोलॉजी द्वारा मेडिकल सपोर्ट दिया जा रहा है। चैंपियनशिप में कड़े कोरोना प्रोटोकाल लागू होंगे। इसके चलते टूर्नामेंट के लिए आने वाले सभी खिलाड़ियों सहित आफिशियल की अनिवार्य कोरोना आरटीपीसीआर जांच हो रही है। इसके साथ नियमित रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किया जा रहा है। हर खिलाड़ी, तकनीकी आफिशियल और प्रांयोजकों की एंटीजन निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही बैडमिंटन हाल में प्रवेश दिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com